तहसील प्रशासन ने एसडीएम के नेतृत्व में पंजीठ गांव के निकट हाइवे किनारे की कार्यवाही
- भू-माफिया ने सरकारी नाली की भूमि पर कब्जा करके कर रखी थी अवैध प्लाटिंग
- प्रशासन ने श्मशान घाट की तीन बीघा भूमि भी कराई कब्जामुक्त
कैराना। (सच कहूँ न्यूज) कैराना में प्रशासन ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है। एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने सरकारी नाली पर कब्जा करके अवैध रूप से की गई प्लाटिंग को जेसीबी मशीन से ध्वस्त करा दिया। इसके अलावा श्मशान घाट की करीब तीन बीघा भूमि भी कब्जामुक्त कराई गई है। प्रशासन की कार्यवाही से भू-माफिया में हड़कंप मचा हुआ है।
प्रशासन ने श्मशान घाट की तीन बीघा भूमि भी कराई कब्जामुक्त
शनिवार को राजस्व विभाग की टीम एसडीएम शिवप्रकाश यादव के नेतृत्व में पंजीठ गांव के निकट हाइवे किनारे की गई प्लाटिंग की भूमि पर पहुंची। जहां टीम के द्वारा भूमि की पैमाइश की गई। यहां प्रॉपर्टी डीलर द्वारा सरकारी नाली के तौर पर राजस्व अभिलेखों में दर्ज खसरा संख्या-687, 688 व 689 की करीब 220 मीटर भूमि पर अवैध कब्जा करके प्लाटिंग की गई थी। एसडीएम के निर्देश पर टीम ने प्रॉपर्टी डीलर द्वारा किये गए आंशिक निर्माण को जेसीबी मशीन से ध्वस्त करा दिया। साथ ही, एसडीएम ने हलका लेखपाल को प्रॉपर्टी डीलर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने को कहा। इससे पूर्व टीम ने हाइवे के निकट पंजीठ मार्ग पर स्थित श्मशान घाट की करीब तीन बीघा भूमि को कब्जामुक्त कराया।
प्रशासन ने श्मशान घाट की तीन बीघा भूमि भी कराई कब्जामुक्त
यहां कब्जाधारियों ने भूमि पर गोभी की फसल बो रखी थी, जिसे प्रशासन ने जेसीबी मशीन से नष्ट करा दिया। प्रशासन की कार्यवाही से भू-माफिया में हड़कंप मचा हुआ है। एसडीएम शिवप्रकाश यादव ने बताया कि गांव पंजीठ में सरकारी भूमि पर कब्जा करके अवैध रूप से प्लाटिंग की गई थी। भूमि पर किये गए आंशिक निर्माण को ध्वस्त करा दिया गया है। इसके अलावा क्षेत्र में काटी जा रही अवैध कॉलोनियों को चिन्हित किया जा रहा है, जिनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।