थाना समाधान दिवस में एडीएम ने सुनी जनसमस्याएं, दिए निर्देश

Kairana News
Kairana News: थाना समाधान दिवस में एडीएम ने सुनी जनसमस्याएं, दिए निर्देश

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कोतवाली पर आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचे एडीएम संतोष सिंह ने जन समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने शिकायतों के निस्तारण में गम्भीरता बरतने के निर्देश दिए है। शनिवार को कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी संतोष सिंह ने की। इस दौरान विभिन्न मामलों से सम्बंधित चार शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से मात्र दो का ही मौके पर निस्तारण हो पाया। शेष शिकायती-पत्रों को शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया। वहीं, एडीएम ने शिकायतों के धरातलीय निस्तारण के निर्देश दिये है। इस दौरान एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– सनातन धर्म महिला महाविद्यालय नरवाना में निर्विरोध चुनी गई नई प्रबंधन समिति