बीकानेर/श्रीगंगानगर/बींझबायला (सच कहूँ न्यूज़)। Rajasthan News: हेतराम शर्मा के सुपौत्र देवांश सारस्वत का भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा 2024 में ऑल इंडिया रैंक 374 पर चयन हुआ है। अपने चयन से देवांश ने अपने माता-पिता एवं गांव बीझबायला का नाम रोशन किया है। देवांश सारस्वत के पिता पूर्व बार संघ अध्यक्ष पदमपुर दयाराम सारस्वत पदमपुर में एडवोकेट एवं नोटरी पब्लिक हैं एवं माता श्रीमती मंजू एडवोकेट है। Rajasthan News
देवांश सारस्वत, जिंदल हॉस्पिटल हिसार में कार्यरत कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सत्यनारायण सारस्वत एवं जयपुर निवासी डॉक्टर हरदेव शर्मा के भतीजे हैं। देवांश सारस्वत ने भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा 2024 में चयन का श्रेय कठिन मेहनत एवं माता-पिता, गुरुजनों के आशीर्वाद को दिया है। देवांश के अनुसार सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है लगातार एक कठिन मेहनत से सामान्य विद्यार्थी भी इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकता है। श्रीगंगानगर एलआईसी में डीओ राजेन्द्र माहर के पुत्र विशाल माहर ने विशाल माहर 714वीं रैंक प्राप्त की है। इसी कड़ी में बीकानेर के आदित्य आचार्य 96वीं रैंक व अजीत दफ्तरी 371वीं रैंक प्राप्त की है। Rajasthan News
यह भी पढ़ें:– UPSC Result 2024: नरवाना के कार्तिक गोयल ने यूपीएससी में हासिल की 525वीं रैंक, घर में जश्न का माहौल