राहुल गांधी के बचाव में उतरे अधीर रंजन चौधरी

Rahul Gandhi

सलमान खुर्शीद को दी ये सीख

नई दिल्ली (एजेंसी)। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का बचाव किया है। उन्होंने सलमान खुर्शीद से पार्टी स्तर पर सभी मुद्दों पर चर्चा करने का आग्रह किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने बुधवार को कहा था कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में हार के बाद पार्टी को मझदार में छोड़कर गए ।

चौधरी ने एएनआइ से बुधवार को कहा, ‘जब पार्टी राज्यों में चुनावी मोड में है, तो इस तरह की टिप्पणियों या बयान से पार्टी को नुकसान होगा। बाहर बोलने के बजाय खुर्शीद को पार्टी के भीतर अपनी राय जाहिर करना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि वह सलमान खुर्शीद द्वारा दिए गए बयान से इत्तेफाक नहीं रखते। चौधरी ने कहा, ‘कई मौकों पर, राहुल गांधी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उन्हें लगता है कि कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी कांग्रेस अध्यक्ष की नैतिक जवाबदेही है। इसी के तहत उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी को त्यागना उचित समझा।’

चुनावी हार का विश्लेषण जारी

कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने पद से इस्तीफा देकर वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में दुर्लभ उदाहरण दिए हैं। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस को चुनावी हार का सामना करना पड़ा और विश्लेषण जारी है। प्रत्येक राज्य में, कांग्रेस नेता पार्टी की हार के कारण की जांच और विश्लेषण कर रहे हैं।’

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।