गृहमंत्री शाह के सरसा आगमन को लेकर एडीजीपी ने ली पुलिस अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक

Sirsa News
गृहमंत्री शाह के सरसा आगमन को लेकर एडीजीपी ने ली पुलिस अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। आगामी 18 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के सरसा आगमन को लेकर एडीजीपी हिसार मंडल श्रीकांत जाधव ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हिसार रेंज के पुलिस अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने रैली को लेकर किए जा रहे सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी लेकर समीक्षा उपरांत आवश्यक दिशा निर्देश दिए। (Sirsa News)

उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना तथा सुरक्षा प्रबंधों को सुनिश्चित करना पुलिस का परम दायित्व है, इसलिए सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी के दौरान पूरी सावधानी व सतर्कता बरतें। उन्होंने कहा कि रैली के दौरान आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े तथा असमाजिक तथा संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखी जाए। उन्होंने कहा कि रैली के दौरान जहां सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंध रखी जाए, वहीं यातायात तथा पार्किंग व्यवस्था को भी पूरी तरह से दुरुस्त रखा जाए। सरसा के पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा ने गृहमंत्री अमित शाह के सरसा आगमन को लेकर किए जा रहे सुरक्षा प्रबंधों की विस्तार से जानकारी दी

बैठक के बाद एडीजीपी हिसार मंडल श्रीकांत जाधव ने सभी पुलिस अधिकारियों को साथ लेकर गृह मंत्री अमित शाह की होने वाली रैली स्थल अनाज मंडी, शहर सरसा में जाकर वहां पर की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर हिसार के पुलिस अधीक्षक गंगा राम पूनिया, फतेहाबाद की पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, जींद के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार, हांसी के पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद के अलावा सरसा की सहायक पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग तथा फतेहाबाद की सहायक पुलिस अधीक्षक सृष्टि गुप्ता सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे। (Sirsa News)

यह भी पढ़ें:– हजारों की नकदी व लाखों का सामान चोरी