सुरक्षा प्रबंधों को लेकर चलाया चेकिंग अभियान
लुधियाना। (सच कहूँ/रघबीर सिंह) प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर हो रहे हमलों के बाद अब पुलिस धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था की जांच में जुट गई है। एडीजीपी स्तर के अधिकारी खुद अलग-अलग जगहों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। पंजाब पुलिस में एडीजीपी लॉ एंड आर्डर पंजाब प्रवीण कुमार सिन्हा आज इसी क्रम में औद्योगिक नगरी पहुंचे और यहां पर शहर के अलग-अलग एरिया में पड़ते धार्मिक स्थलों का दौरा किया है।
उनकी तरफ से धार्मिक स्थलों चर्च, मंदिर, गुरुद्वारा साहिब और मस्जिदों का दौरा किया गया है। इस दौरान उनकी तरफ से वहां पर धार्मिक स्थल प्रबंधकों द्वारा किए गए सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया गया है। वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की मानिटरिंग किस ढंग से की जाती है के बारे में भी जांच पड़ताल की गई। एडीजीपी सिन्हा ने सबसे पहले जमालपुर स्थित चर्च व जमालपुर मेट्रो रोड स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर व समराला चौक स्थित गुरुद्वारा अर्जुन देव साहिब में चेकिंग की है। इसके बाद डिवीजन नंबर पांच के एरिया में भी इसी तरह से चेकिंग अभियान चलाया गया है।
इस दौरान एडीजीपी प्रवीन कुमार सिन्हा ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और डीजीपी गौरव यादव की तरफ से सभी जिलों में अधिकारियों को जांच के लिए भेजा गया है। एडीजीपी ने बताया कि विशेष तौर पर धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंध करने के लिए वह धार्मिक संगठनों के नेताओं के साथ मिल रहे हैं और यहां की सुरक्षा को चेक किया जा रहा है ताकि पंजाब में सद्भावना बनी रह सके। उनका कहना था कि वह इस संबंध में जिला पुलिस के साथ बैठक करके भी सुरक्षा व्यवस्था संबंधी जांच करेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।