अपराध के प्रति ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाए अफसर: एडीजी

Kairana News
Kairana News: अपराध के प्रति 'ज़ीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाए अफसर: एडीजी

मेरठ से कैराना कोतवाली के वार्षिक निरीक्षण पर पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक ध्रुवकांत ठाकुर, नवनिर्मित विवेचना कक्ष का फीता काटकर किया उद्घाटन

कैराना (सच कहूँ/संदीप इन्सां)। Kairana News: अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ ध्रुवकांत ठाकुर कैराना कोतवाली के वार्षिक निरीक्षण पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधियों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा। अपराध को अंजाम देने वाले गुंडा तत्वों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाए। एडीजी ने कोतवाली में नवनिर्मित विवेचना कक्ष का भी रिबन काटकर उद्घाटन किया। Kairana News

गुरुवार को एडीजी मेरठ जोन ध्रुवकांत ठाकुर कैराना कोतवाली के वार्षिक निरीक्षण पर पहुंचे। उन्हें कोतवाली पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके पश्चात, एडीजी ने कोतवाली परिसर में नवनिर्मित विवेचना कक्ष का रिबन काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कोतवाली के हेड मोहर्रिर से उपलब्ध कारतूसों की संख्या के बारे में पूछा। संतोषजनक जवाब ना मिलने पर उसे जमकर फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान एफएसओ जितेंद्र कुमार से तैनात फायरकर्मियों की संख्या तथा अग्निशमन यंत्रों के सम्बन्ध में जानकारी ली। एडीजी ने निरीक्षण के दौरान लेटेस्ट रनिंग नोट रजिस्टर दिखाने को कहा, लेकिन दफ्तर में काफी देर तक रनिंग नोट नही मिला। Kairana News

इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। हालांकि बाद में पुलिसकर्मी एडीजी के समक्ष लेटस्ट रनिंग नोट उपलब्ध कराने में सफल रहे। एडीजी ने कोतवाली परिसर में स्थित महिला थाने का भी निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने महिलाओं से सम्बंधित शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा की। एडीजी ने कोतवाली में साफ-सफाई, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, कार्यालय, आवासों, भोजनालय आदि व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया। अपर पुलिस महानिदेशक के निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों के हाथ-पैर फूले नजर आए। इस अवसर पर एसपी शामली रामसेवक गौतम, एएसपी संतोष सिंह, सीओ अमरदीप मौर्य, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत, महिला थानाध्यक्ष मंजू रानी आदि उपस्थित रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Heroin: गुरदासपुर में आधा किग्रा हेरोइन बरामद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here