
Rajasthan Railway News: बीकानेर। बुधवार को अपर मंडल रेल प्रबंधक बीकानेर, रूपेश कुमार ने चूरु स्टेशन का निरीक्षण किया। अपर मंडल रेल प्रबंधक ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 19.83 करोड़ की लागत से चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया, उन्होंने स्टेशन भवन के समरूप में बड़े स्तर पर सुधार कार्य एवं निर्माणाधीन स्टेशन बिल्डिंग, रनिंग रूम,लॉबी,बाउंड्री वॉल, सर्कुलेटिंग एरिया में सौंदर्य करण, दोपहिया, चौपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग सुविधा, बुकिंग ऑफिस रिटायरिंग रूम, नए टॉयलेट ब्लॉक्स कार्य, प्लेटफॉर्म आदि का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को उचित दिशा- निर्देश दिए। Bikaner News
अपर मंडल रेल प्रबंधक डॉक्टर रुपेश कुमार ने बताया कि उपरोक्त कार्यो के अलावा सौंदर्य वर्धन के लिए एलइडी लाइटिंग तथा दीवारों पर आर्टवर्क भी किया जाएगा । स्टेशन का मुख्य प्रवेश द्वार अत्यन्त आकर्षक होगा,सभी सुविधाओं का दिव्यांगजनों तक पहुंच बनाने के लिए उपयुक्त साइनेज भी लगाया जाएगा। स्टेशन की प्रकाश व्यवस्था में सुधार से संबंधित कार्य तथा हरित ऊर्जा उत्पादन के लिए सोलर प्लांट भी लगाया जाएगा। इसके अलावा यात्री सूचना प्रणाली में सुधार हेतु के कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड, मल्टीलाइन डिस्पले बोर्ड्स, सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, बड़े एलइडी स्क्रीन्स तथा जीपीएस आधारित डिजिटल क्लॉक भी लगाया जाएगा।
स्टेशन पर 12 मीटर चौड़ा पैदल पुल भी बनाया जाएगा
स्टेशन पर 12 मीटर चौड़ा पैदल पुल भी बनाया जाएगा जिसकी अनुमानित लागत लगभग 9.01करोड़ रुपए है। स्टेशन पर 1.67 करोड रुपये की लागत से लिफ्ट भी लगाई जाएगी ।अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इस स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा होने पर यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी एवं व्यापारी वर्ग भी लाभान्वित होगा।अमृत स्टेशन पुनर्विकास योजना से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, लोगों को आवागमन में सुविधा होगी । स्वच्छ और आधुनिक रेलवे स्टेशनों से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, क्षेत्र का आर्थिक और सामाजिक विकास होगा।
अपर मंडल रेल प्रबंधक रूपेश कुमार ने मुख्य लोको इंस्पेक्टर की उपस्थिति में लोको पायलटों से सुरक्षित ट्रेन संचालन को लेकर काउंसलिंग की एवं SPAD ( लाल सिग्नल को पार करना) जैसी घटनाएं बिल्कुल नहीं हों,इस हेतु विशेष दिशा- निर्देश दिए। अपर मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन के अन्य कर्मचारियों से भी काउंसलिंग की एवं सुरक्षा, संरक्षा एवं समय पालन के नियम का पालन करते हुए ड्यूटी करने की प्रेरणा दी। अपर मंडल रेल प्रबंधक ने ज्ञापन देने आए नागरिकों से ज्ञापन स्वीकार कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया जिससे नागरिक संतुष्ट नजर आये।
अपर मंडल रेल प्रबंधक रूपेश कुमार द्वारा किए गए इस निरीक्षण के दौरान सीनियर DSTE ललित कुमार, वरिष्ठ मंडल मैकेनिकल इंजीनियर (ENHM&POWER) मुकेश यादव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर अमन अग्रवाल, ADEN रतनगढ़ देवेंद्र मीणा, स्टेशन अधीक्षक अमरसिंह लखारा सहित रेलवे के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। Bikaner News
Khanauri Border: खनौरी बॉर्डर पर पूरी तरह खाली कराया जाएगा हाइवे: पुलिस