Aapni Yojana: अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने धन्नासर में आपणी योजना का किया निरीक्षण

Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। बीकानेर संभाग के अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओपी बिश्नोई बुधवार को जिले के रावतसर ब्लॉक में दौरे पर रहे। इस मौके पर उन्होंने एसडीएम संजय अग्रवाल के साथ धन्नासर में आपणी योजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण में हैड वक्र्स के फिल्टर प्रोसेस के सुचारू रूप से कार्यशील नहीं मिलने पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने आपणी योजना के अधिशाषी अभियंता को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। गौरतलब है कि चौधरी कुम्भाराम लिफ्ट नहर, हैड वक्र्स धन्नासर में भण्डारण का मुख्य स्त्रोत है। Hanumangarh News

पल्लू में रात्रि चौपाल, परिवाद त्वरित निस्तारण करने के दिए निर्देश

हैड वक्र्स से रावतसर, सरदारशहर, रतनगढ़, सुजानगढ़, लक्ष्मणगढ़ एवं फतेहपुर तहसील क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की जाती है। धन्नासर से 74 गांवों में पेयजल सप्लाई किया जाता है। इसमें रावतसर के 70, नोहर के 2 एवं सरदारशहर के 2 गांवों को पेयजल मिलता है। निरीक्षण दौरान पल्लू तहसीलदार दिव्या चावला, पीएचईडी (आपणी योजना) नोहर अधिशाषी अभियंता विजय कुमार वर्मा, आपणी योजना धन्नासर प्रोजेक्ट एईएन राकेश बिश्नोई मौजूद रहे। इससे पहले अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओपी बिश्नोई ने मंगलवार रात्रि को पल्लू के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रात्रि चौपाल कर जनसुनवाई की।

जनसुनवाई में परिवादियों ने घनियासर में पानी की पाइप लाइन डालने, मोटेर में पानी की सुचारू सप्लाई, शेखचुलिया में 11 केवी जीएसएस बनाने, सीएचसी पल्लू में ईसीजी मशीन ऑपरेटर उपलब्ध करवाने जैसे परिवाद दिए। बिश्नोई ने जनसुनवाई में मौजूद सभी अधिकारियों को सभी परिवादों को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने मंगलवार रात को पल्लू के डिस्कॉम कार्यालय, सीएसची पल्लू एवं 132 केवी जीएसएस राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम दूधली का औचक निरीक्षण किया। Hanumangarh News

निरीक्षण दौरान 132 केवी जीएसएस में एक कर्मचारी, सीएचसी में एक नर्सिंग कर्मी के अनुपस्थित मिलने पर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए। निरीक्षण दौरान सीएचसी में हीटवेव के मरीजों के उपचार के लिए आवश्यक तैयारी नहीं मिलने पर सीएचसी इंचार्ज को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।

Kanungo-Patwari on Strike: भू-अभिलेख निरीक्षक और राजस्व पटवारी को निलंबित करने का विरोध