नशा है बीमारियों का घर, साइकिल यात्रा निकालकर भारतवर्ष में दे रहे संदेश

Panipat
Panipat: नशा है बीमारियों का घर, साइकिल यात्रा निकालकर भारतवर्ष में दे रहे संदेश

पानीपत….सन्नी कथूरिया। आसमान से आग बरस रही है गर्मी के कारण लोग परेशान हो रहे है। वही हरियाणा प्रदेश के 5 नौजवान युवा इस तपती गर्मी की परवाह न करते हुए साइकिल यात्रा के माध्यम से लोगों को नशे के खिलाफ होने वाली बीमारियों और देश में फैल रहे नशे को खत्म करने के लिए अभियान चला कर लोगों को जागरुक कर रहे है।रविवार को जब ये साइकिल यात्रा लेकर रोहतक से पानीपत पहुंचे तो अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष डॉ नवीन नैन भालसी व महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया देशवाल व सम्मानित साथियों द्वारा स्वागत किया गया। पांच सदस्यों द्वारा निकाली जा रही नशे के खिलाफ साइकिल यात्रा पूरे भारत में जाकर लोगों को संदेश दे रही है और बता रही है कि नशा करने से भयानक बीमारियां लगती हैं और नशे के कारण ही पूरा घर परिवार और देश बर्बाद हो जाता है।

छोटे-छोटे बच्चे भी इसकी और प्रेरित हो रहे हैं

साइकिल यात्रा लेकर पानीपत पहुंची स्वीटी मलिक और दीपक छारा ने कहा कि जिस प्रकार नशा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। नशे के कारण घर के घर बर्बाद हो रहे हैं छोटे-छोटे बच्चे भी इसकी और प्रेरित हो रहे हैं जिससे हमारा देश का भविष्य भी खराब होता नजर आ रहा है इस पर रोक लगाने के लिए युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए साइकिल यात्रा पूरे भारत में निकाली जा रही है यह यात्रा मध्य प्रदेश राजस्थान को पूरा करके अब हरियाणा में आई है अगर हमारे इस प्रयास से 10 में से 2 लोग भी नशा छोड़ देते हैं तो हम समझेगे कि हमारी यात्रा सफल हो गई।

इस दौरान डॉ नवीन नैन भालसी ने बताया कि नशा मुक्ति अभियान के तहत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंतरराष्ट्रीय जाट द्वारा भी अभियान चलाया हुआ है ताकि हम अपने देश व प्रदेश में फैले नशे से छुटकारा पा सकें और आने वाले नई पीढ़ीयों को बचा सके। अभियान के तहत सेमिनार के माध्यम से स्कूलों में जाकर झुगी झोपड़ी में जाकर अलग-अलग स्थान पर युवाओं को नशे से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक किया जाता है। और बताया जाता है कि नशा शरीर को खत्म करता है। हरियाणा के छोरे नशे खतर नहीं दूध दही लस्सी देसी घी खातिर पैदा हुए हैं।

नशे के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए: उप चेयरमैन

ज़िला परिषद के उप चेयरमैन आर्य सुरेश मलिक ने कहा कि आज के समय में नशे पर रोक लगानी बहुत जरूरी है।नशे से अपराध बढ रहे है।छोटे छोटे बच्चे नशे करने लगे है जिस उम्र मे बच्चो के हाथो मे किताबे होनी चाहिए आज उन हाथो मे बीडी सिगरेट और कई प्रकार के नशे देखने को मिल रहे है।इन सब का एक कारण बेरोजगारी भी है सरकार को भी इस और ध्यान देना चाहिए और हम सब को भी नशे के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।