
Addiction Awareness Rally: हनुमानगढ़ ( सच कहूँ न्यूज़)। नशा मुक्त अभियान मानस के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं की ओर से मंगलवार को जंक्शन के गांधीनगर में जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली गुरु तेग बहादुर गुरुद्वारा साहिब के पास से प्रारंभ होकर पूरे गांधीनगर मोहल्ले से गुजरी। वार्ड पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ एवं महिला एवं बाल विकास विभाग उपनिदेशक प्रवेश सोलंकी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के जरिए नशे से दूर रहने का सन्देश दिया गया। वार्ड पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ ने कहा कि नशा क्षेत्र की बड़ी समस्या बनकर सामने आ रहा है। उनका वार्ड भी इससे अछूता नहीं है। ऐसे समय में एकजुट होकर नशे के खिलाफ इस तरह के अभियानों व सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। Hanumangarh News
हनुमानगढ़ जिले में सबसे बड़ी समस्या नशे की है
उपनिदेशक प्रवेश सोलंकी ने बताया कि हनुमानगढ़ जिले में सबसे बड़ी समस्या नशे की है। जिला कलक्टर की ओर से नशा मुक्ति के लिए विशेष अभियान मानस चलाया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है। रैली का मुख्य उद्देश्य नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ जिला प्रशासन की ओर से प्रारम्भ की गई हेल्पलाइन और नशा छोडऩे के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में लोगों को अवगत करवाना है।
उन्होंने बताया कि शहर के ऐसे मोहल्ले जहां ज्यादातर युवा नशे में संलिप्त हैं उन जगहों को चिह्नित कर वहां भी जागरूकता रैलियां निकाली जा रही हैं। सीडीपीओ सुनीता शर्मा ने बताया कि महिलाएं नशा छुड़ाने में अपनी महत्ती भूमिका निभा सकती हैं। बच्चे को नशे की लत्त ही न लगे, मां के रूप में सबसे पहला दायित्व निभाकर महिलाएं परिवार के साथ-साथ समाज को भी इस भयावह बुराई से दूर रख सकती हैं। इस मौके पर महिला पर्यवेक्षक मधु महाजन, रजनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता वर्मा सहित आंगनबाड़ी केन्द्रों की कार्यकर्ता, सहायिका एवं महिलाएं मौजूद रहीं। Hanumangarh News
Haryana News: सरकार का बड़ा कदम! किसानों को मिलेंगे प्रति एकड़ एक हजार रुपये