9 दिन में 70 फीसदी गिरा शेयर
नई दिल्ली (एजेंसी)। अडाणी ग्रुप की मुश्किलें शुक्रवार को भी नहीं थमी। एक ओर जहां कंपनी के शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। वहीं दूसरी तरफ संसद में विपक्षी पार्टियां अडाणी ग्रुप की जांच की मांग पर अड़ गईं हैं। इस मुद्दे पर संसद में जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के चलते लोकसभा 2 और राज्यसभा ढाई बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।
इस मुद्दे पर विपक्ष सरकार को कोई राहत नहीं देना चाहता। विपक्ष इस मामले की संयुक्त संसदीय समिति या सुप्रीम कोर्ट के नेतृत्व में जांच पर अड़ गया है। इसी बीच अडाणी इंटरपाइजेज के शेयर 35 फीसदी गिर गए। एक शेयर के दाम एक हजार रुपये के करीब पहुंच गए। बताया जा रहा है कि इस कंपनी के शेयर में मात्र नौ दिन की अल्पवधि में ही 70 फीसदी गिरावट आ गई। अडाणी एंटरप्राइजेज के लिए सबसे बड़ा झटका ये रहा कि अब उसे अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज डाउ जोंस ने भी सस्टेनबिलिटी इंडेक्स से बाहर कर दिया।