हिसार (सच कहूँ न्यूज)। आदमपुर उपचुनाव (Adampur by Election) में कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश ने शुक्रवार को निर्वाचन अधिकारी एवं डीडीपीओ सुभाष चंद्र शर्मा के कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदय भान सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। इससे पूर्व कांग्रेस भवन में कार्यकतार्ओं की जनसभा को संबोधित करते हुए भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि विरोधी पार्टियों के पास खुद के उम्मीदवार तक नहीं है। उम्मीदवार कांग्रेस से उधार में लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी दो महीने पहले कहां थे आपके सामने है। आम आदमी पार्टी के सतेंद्र सिंह कहां थे वह भी आपके सामने हैं और इनेलो प्रत्याशी कूरड़ाराम नंबरदार 3 दिन पहले कहां पर थे यह भी आपके सामने है।
पार्टी असूलों पर छोड़ी जाती है स्वार्थ के लिए नहीं: हुड्डा
हुड्डा ने कहा कि जब तक विरोधी उम्मीदवार कांग्रेस में थे तब कांग्रेस साफ-सुथरी पार्टी थी जब कांग्रेस में सूत नहीं बैठी तो कांग्रेस बुरी हो गई। हुड्डा ने कहा कि राजनीति में पार्टी में बने रहना और छोड़ना चलता रहता है लेकिन पार्टी असूलों पर छोड़ी जाती है स्वार्थ के लिए नहीं। पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि 2014 में भाजपा की सरकार आई उसके बाद से आदमपुर में एक भी काम हुआ तो बता दो हिसार में कोई काम हुआ तो बता दो जो भी काम हुए थे कोंग्रेस राज में हुए थे।
आने वाला समय कांग्रेस का होगा: उदयभान
जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदय भान ने कहा कि आदमपुर चुनाव जीतने के बाद प्रदेश की गठबंधन सरकार भी टूट जाएगी और आने वाला समय कांग्रेस का होगा। बता दें कि जयप्रकाश ने आदमपुर से वर्ष 2009 के आम विधानसभा चुनाव में हजकां से चुनाव लड़ने वाले पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई को जबरदस्त टक्कर दी थी और इस चुनाव में कुलदीप बिश्नोई लगभग 6 हजार वोटों से विजयी हुए थे। इस चुनाव में कुलदीप बिश्नोई को 48 हजार 224 वोट मिले थे जबकि जयप्रकाश को 42 हजार 209 मत मिले थे और जीत का अंतर 6015 रहा था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।