नशे के खिलाफ एकजुट होकर करना पड़ेगा काम, तभी होगा नशा खत्म: सोनू सूद
- नशों के खिलाफ एकजुट होकर करना पड़ेगा काम, तभी होगा नशा खत्म: सोनू सूद | Chandigarh News
- डीजीपी ने कहा ‘धन्यवाद जनाब’ | Chandigarh News
- पंजाब सरकार नशे को खत्म करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही, एकजुटता से मिलेगी मदद: डीजीपी
चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) पंजाब में नशों को खत्म करने के लिए पंजाब सरकार की मदद करने के लिए आगे आए हैं। सोनूं सूद ने एक वीडियो जारी करते हुए पंजाब में नशों को लेकर काफी ज्यादा चिंता जाहिर की है, तो वहीं पंजाब सरकार के साथ मिलकर काम करने की इच्छा भी जाहिर की है। इस वीडियो को देखकर पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए जहां सोनूं सूद का धन्यवाद किया है।
वहीं उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार नशे को लेकर बड़े स्तर पर काम कर रही है और एकजुटता से मदद मिलते हुए यह नशा जल्द ही खत्म हो जाएगा। सोनू सूद ने अपने वीडियो में कहा है कि पंजाब की धरती गबरू और जवानों के रूप में पहचानी जाती थी, लेकिन अब हर कोई कहता है कि पंजाब में नशा काफी ज्यादा हो गया है। पंजाब में नयी पीढ़ी नशे से काफी ज्यादा प्रभावित है। वह जब भी मोगा या फिर पंजाब के दूसरे हिस्सों में जाते हैं तो नशे से जुझ रहे युवाओं के बारे में ही सुनते हैं। नशा करने वाले युवाओं को नशा खरीदने के लिए रूपये की जरूरत होती है तो वह क्राईम करते हैं और गुनाहों का रास्ता चुनते हैं। Chandigarh News
सोनूं सूद ने कहा कि उन्होंने नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ते हुए 280 युवाओं को नशे से दूर करवाने और ईलाज करने की कोशश की लेकिन वह ज्यादा लोगों तक नहीं पहुंच पाए। ऐसे समय में पंजाब के सीएम भगवंत मान और डीजीपी गौरव यादव पंजाब में काफी ज्यादा अच्छा काम कर रहे हैं। इस मुहिम में वह मदद करना चाहते हैं और उनको भी पंजाब सरकार की इस काम में मदद चाहिए। Chandigarh News