लुधियाना। मशहूर पंजाबी अभिनेता सतीश कौल के पार्थिव शरीर का रविवार दोपहर बाद लुधियाना के माडल टाउन एक्सटेंशन स्थित शमशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके अंतिम संस्कार के मौके केयर टेकर सत्यादेवी सहित चंद लोग ही मौजूद रहे। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से पीएमआईडीबी चेयरमैन केके बाबा अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
लेकिन जिला प्रशासन की तरफ से कोई अधिकारी वहां नहीं पहुंचा। कूल्हे में फ्रैक्चर होने के कारण वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। आठ अप्रैल को उन्हें बीमार होने के कारण लुधियाना के चैरिटेबल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उपचार के दौरान पता चला कि वह कोरोना संक्रमित भी हैं। शनिवार बाद दोपहर उनका देहांत हो गया था। रविवार को उनका शव एंबुलेंस से शमशान घाट लाया गया। यहां पर वालंटियर्स ने विद्युत शवदाह ग्रह में उनका अंतिम संस्कार किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।