फिल्म इंडस्ट्री में दाखिल होने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा
मुंबई (एजेंसी)। बॉलीवुड के हीमैन धर्मेन्द्र कहते हैं कि फिल्मों में आने से पहले वे गैराज में काम किया करते थे। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए छह दशक हो गये हैं। उनकी छवि इंडस्ट्री में एक एक्शन हीरो के रूप में स्थापित हुई। लेकिन उन्होंने कई सारी सुपरहिट अन्य फिल्मों में भी काम किया है। धर्मेन्द्र ने अपनी एक्टिंग के जरिए जबरदस्त फैन फॉलोइंग हासिल की है। एक समय ऐसा भी रहा था, जब धर्मेन्द्र को फिल्म इंडस्ट्री में दाखिल होने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था। हाल ही में धर्मेन्द्र ने इंडियन आइडल के मंच पर शिरकत की। इस दौरान उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बातें कहीं।
धर्मेन्द्र ने कहा कि फिल्मों में करियर बनाने से पहले मैं गैराज में रहा करता था। मुंबई में मेरे पास रहने के लिए घर नहीं था। उस समय मैं ड्रिलिंग फर्म में काम किया करता था।मुझे सिर्फ 200 रुपए मिलते थे। इतने में मेरा गुजारा नहीं हो पाता था। इसलिए इसके बाद मुझे और पैसा कमाने के लिए ओवरटाइम करना पड़ा था।
- फिल्मों में आने से पहले ड्रिलिंग फर्म में करते थे काम
- 200 रुपये मिलती थी सैलरी
- घर का नहीं होता था गुजारा
- ओवरटाइम को मजबूर थे धर्मेन्द्र
- इंडियन आइडल के मंच पर किया खुलासा
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।