देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 11,365 हुए

coronavirus

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना वायरस महामारी के नये मामलों के उतार-चढ़ाव के बीच पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामले 127 घटकर 11 हजार 365 हो गए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 185 करोड़ 55 लाख 07 हजार 496 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के एक हजार 150 नए मरीज सामने आए हैं। देश में कोरोना सक्रिय रोगियों की संख्या 11 हजार 365 है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.03 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.25 प्रतिशत हो गई है। इसी अवधि में एक हजार 194 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 25 लाख एक हजार 196 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.76 प्रतिशत है।

देश में पिछले 24 घंटे में चार लाख 66 हजार 362 कोविड परीक्षण किए गए हैं। देश में कुल 79 करोड़ 34 लाख 19 हजार 395 कोविड परीक्षण किए हैं। वहीं इस दौरान देश में 83 मरीजों की मौत होने से इस जानलेवा विषाणु के कारण जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 521656 हो गई है। इस समय कोविड-19 से होने वाली मौतों की दर 1.21 प्रतिशत है। केरल में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 47 घटकर इनकी संख्या 3190 रह गई। वहीं, 325 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 6463828 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 68339 हो गया है। कर्नाटक में सक्रिय मामले 32 बढ़कर 1501 हो गए हैं। इस दौरान 44 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 3904342 हो गई है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 40057 है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।