देश में लगातार कम हो रहे हैं कोरोना के सक्रिय मामले

Active cases of corona are steadily decreasing in the country

नयी दिल्ली l देश में लगातार कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामलों में कमी आ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक है। देश में लगातार स्वस्थ होने वाले लागों की संख्या बढ़ने से कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5,70,458 रह गयी है। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की दर घटकर 6.97 प्रतिशत हो गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना को मात देने वालों की दर बढ़कर 91.53 प्रतिशत हो गयी है, जबकि मृत्यु दर घटकर 1.49 प्रतिशत तथा संक्रिय मामलों की दर 6.97 फीसदी हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के 46,963 नये मामले सामने आये। यह लगातार सातवां दिन है, जब कोविड-19 के 50 हजार के कम मामले सामने आये हैं। इससे पहले शनिवार को 48,268, शुक्रवार को 48,648, गुरुवार को 49,881, बुधवार को 43,843, मंगलवार को 36,470 और सोमवार को 45,149 नये मामले सामने आये थे। गत 24 घंटे में 58,684 संक्रमित स्वस्थ हुए है और 470 लोगों की मृत्यु हुई है। देश में अब तक 81.84 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें से करीब 74.91 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं तथा 1,22,111 लाख लोगों की मृत्यु हुयी है।

स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ने से सक्रिय मामले 12,191 घटकर 5,70,458 रह गये हैं

इस जानलेवा विषाणु से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 1829 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर करीब 1.24 लाख रह गयी है जबकि इस दौरान 74 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 43,911 हो गयी है। वहीं इस दौरान 7,303 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिससे इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 15.10 लाख हो गयी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।