करनाल (सच कहूँ न्यूज)। Road Accident: करनाल में मंगलवार सुबह सड़क हादसे में एक्टिवा स्कूटी पर सवार व्यक्ति की मौत हो गई। नई थार गाड़ी ने स्कूटी को चपेट में ले लिया और करीब 200 मीटर तक घसीटा चला गया। दुर्घटना के बाद थार चालक गाड़ी सहित फरार हो गया। करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर निर्मल कुटिया चौक पर थार का टायर फटने से गाड़ी रूकी और आरोपी चालक को पकड़ा गया। Karnal News
आरोपी आरोपी 18-20 साल का युवक है। हादसे में मारे गए व्यक्ति की पहचान सेक्टर-5 के रहने वाले हरवंश गोविंद (50) के रूप में हुई है। वह प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। सुबह वह घर से एक्टिवा पर नौकरी पर जाने के लिए निकला था। जब वह साईं मंदिर के पास चौक पर पहुंचा तो पीछे से आ रही एक थार ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। उनकी एक्टिवा थार के अगले हिस्से में फंस गई।
ड्राइवर ने रोकने के बाद थार की स्पीड बढ़ा ली। इसके बाद वह उन्हें घसीटती हुई ले गई। करीब 200 मीटर बाद हरवंश साइड में गिर गए। इसके बाद ड्राइवर थार लेकर फरार हो गया। बचाव के लिए जब हरवंश ने शोर मचाया तो लोगों ने तुरंत सेक्टर 32, 33 थाना पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को थार सहित पकड़ा। जांच अधिकारी ने बताया ने थार गाड़ी पर अभी कोई नंबर है। देखने में लगता है गाड़ी को एक दिन पहले ही खरीदा गया है। पुलिस ने गाड़ी चालक को हिरासत में ले लिया है। Karnal News
यह भी पढ़ें:– कुरुक्षेत्र के महाभारत में हर प्रत्याशी बनना चाहता है अर्जुन, जानें समीकरण