जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित, जिला कलेक्टर ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर एवं सुदृढ़ बनाने के लिए अधिकारीगण नियमित रूप से स्वास्थ्य केंद्रों की मोनिटरिंग करें। आप सभी का दायित्व है कि आमजन को गुणवत्तापूर्ण व निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया हों। सुनिश्चित करें कि आमजन को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर किसी तरह की कोई परेशानी न हो। ये निर्देश बुधवार को जिला कलेक्टर अंशदीप ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की मासिक बैठक में दिए। इस दौरान एसीईओ वैभव अरोड़ा, सीएमएचओ डॉ. मनमोहन गुप्ता, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. करन आर्य, एसीएमएचओ डॉ. मुकेश मेहता व आरसीएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरड़ा आदि मौजूद रहे। Sri Ganganagar News
जिला कलेक्टर अंशदीप ने जेएसवाई व आरएसवाई की समीक्षा करते हुए कहा कि एएनएम व आशा सहित अन्य कार्मिक घर-घर जाकर वंचित लाभार्थियों के अकाउंट नंबर व अन्य दस्तावेज लें एवं सभी को लाभान्वित करवाएं। विभागीय स्तर पर इन योजनाओं में किसी का भुगतान लंबित नहीं रहना चाहिए। मुख्यमंत्री दवा योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाओं की कमी नहीं होनी चाहिए। सभी प्रभारी अधिकारी संबंधित सभी केंद्रों पर दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करें। जांच योजना में कहा कि जांच के अभाव में मरीज को परेशानी न हो। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर आमजन को चिरंजीवी में अधिकाधिक लाभान्वित करने के निर्देश दिए। Sri Ganganagar News
उन्होंने सभी बीसीएमओ को पाबंद किया कि वे नियमित रूप से लगने वाले शिविरों का निरीक्षण करें। टीबी कार्यक्रम के तहत निक्षय पोषण योजना में वंचित लोगों के अकाउंट नंबर लेकर उन्हें लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए। परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए उन्होंने पुरुष नसबंदी बढ़ाने पर जोर दिया। स्वास्थ्य केंद्रों पर स्टाफ की कोई कमी न रहे, इसके लिए जिलास्तर पर प्लानिंग कर स्टाफ लगाने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ. गुप्ता ने निर्देश दिए कि संस्थागत प्रसव नहीं करवाने वाले कार्मिकों चार्जशीट दें और उन्हें पाबंद करें कि उनके क्षेत्र में यदि घरेलु प्रसव होना पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। सभी केंद्रों पर कार्मिकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जो कार्मिक मुख्यालय छोड़ते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करें ताकि आमजन को कोई परेशानी न हो। इस दौरान मौसमी बीमारियों, टीबी, भवन निर्माण, शक्ति दिवस, टीकाकरण आदि पर चर्चा की गई।
आरसीएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरड़ा ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 5.0 जिले में सात अगस्त से शुरू होगा। अभियान टीकाकरण से वंचित व छूटे हुए पांच साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। अभियान तीन चरणों में आयोजित होगा, जिसमें प्रथम चरण सात अगस्त से 12 अगस्त तक, द्वितीय चरण 11 से 16 सितंबर तक और तृतीय चरण 9 से 14 अक्टूबर 2023 तक आयोजित होगा। अभियान के तहत टीकाकृत किए गए बच्चों और गर्भवती महिलाओं के कवरेज की एंट्री यूविन सॉफ्टवेयर में की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि अभियान को सफल बनाने के लिए हर स्तर पर व्यापक तैयारियां करें ताकि कोई भी बच्चा व गर्भवती महिला टीकाकरण से वंचित न रहे। Sri Ganganagar News
यह भी पढ़ें:– पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ पौधे लगाना जरूरी राजवीर