शादी समारोह में हथियारों का प्रयोग करने वालों पर होगी कार्रवाई, दिए आदेश

Jind
Jind शादी समारोह में हथियारों का प्रयोग करने वालों पर होगी कार्रवाई, दिए आदेश

जींद (सच कहूं न्यूज)। जिलाधीश मोहम्मद इमरान रजा ने जिला में विवाह और अन्य समारोह के दौरान रात 10 बजे के बाद बजाए जाने वाले डीजे तथा हथियारों के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। जश्न मनाने के लिए अधिकृत हथियार लाइसेंस धारी आमतौर पर लाइसेंसी हथियारों के माध्यम से उत्सव के दौरान हवाई फायरिंग में लिप्त रहते हैं, जिससे जान-माल का खतरा रहता है।

उन्होंने बताया कि हाल ही में राज्य के कई जिलों में इस तरह की घटनाओं से मृत्यु/घायल होने तथा सम्पत्ती को नुकसान पहुंचाने की घटनाएं सामने आई हैं। कानून के अनुसार, शस्त्र लाइसेंस धारकों को उनकी सुरक्षा कारणों से हथियार रखने की अनुमति है, लेकिन वे इन आयोजनों में अन्य व्यक्तियों के जीवन को खतरे में डालने के लिए उत्सव के नाम पर इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते।

जिलाधीश ने बताया कि विवाह एवं अन्य समारोह में ऊंची आवाज में डीजे बजाने से ध्वनि प्रदूषण भी होता है। उन्होंने आमजन से अनुरोध किया कि विवाह एवं अन्य समारोहों के दौरान रात्रि 10 बजे के बाद कोई भी व्यक्ति डीजे का उपयोग नही करे, ताकि मानव जीवन और संपत्ति को खतरा और सार्वजनिक शांति में व्यवधान, दंगा या झगड़े से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के कर्मी रात्रि गश्त के दौरान इस तरह के समारोह में डीजे बजाने व अन्य नियमों की पालना करवाएं।

हथियारों का प्रयोग न करने बारे लिखित में ले

उपायुक्त इमरान रजा ने कहा कि बैंक्वेट हॉल/होटलों तथा बारात घरों के संचालक शादियों की बुकिंग करने वाले व्यक्तियों से लिखित में यह आश्वासन भी लें कि समारोहों के दौरान हथियारों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। उन्होंने जिला में स्थित सभी बैंक्वेट हॉल/होटलों तथा बारात घरों में जरूरत अनुसार सीसीटीवी लगाने और डीबोर्डिंग लगाकर इस आशय की चेतावनी प्रदर्शित करने के भी निर्देश दिए। सीसीटीवी और डीवीआर की स्टोरेज क्षमता 15 दिनों से कम नहीं होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here