दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज
अंबाला (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता व टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट के हिसार मार्केट कमेटी सचिव को थप्पड़ व चप्पल से पीटने के मामले में कहा कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी। विज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि घटना की तफ्तीश की जाएगी और दोषी के खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। एक सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री विज ने कहा कि नकली सेनिटाइजर बनाने की शिकायतों का संज्ञान लिया गया है और 158 सेनिटाइजर बनाने वाली कंपनियों के सेनेटाइजरों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिस भी कंपनी के सैंपल में खामी पाई गई उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अपनी शिकायत ई-मेल व डाक के जरिए भेज सकते हैं
इसके अलावा विज ने कोरोना की वजह से बंद किए अपने ‘जनता दरबार’ को लेकर लोगों से अपील की कि लोग उन्हें ई मेल या फिर डाक के जरिए अपनी शिकायत भेज सकते हैं। विज ने स्पष्ट किया कि अंबाला छावनी हल्के की जनता के लोग उनसे मिल सकते हैं लेकिन वह भी स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों का पालन करते हुए और केवल एक-एक व्यक्ति ही शिकायत लेकर आए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।