मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद पुलिस ने गौ-तस्करी के 68 मामलो में 269 आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जबकि 14 मामलों में आरोपियों पर रासुका लगाई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने कल रात यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कटघर थानाक्षेत्र के दौड़बाग गांव में तालाब किनारे गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिले थे। जिसमें आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई थी। उन्होंने बताया कि 14 अन्य मामलों में आसिफ, मोबीन, इमरान, अनीस उर्फ गुड्डू निवासी चक्कर की मिलक सिविल लाइंस, शाकिर व अफसर दोनों (भाई), राशिद हुसैन निवासी नवाबपुरा नागफनी, बाबू निवासी कुंदरकी, इस्लाम निवासी कुंदरकी, तालिब निवासी नवाबपुरा नागफनी, मोहसिन निवासी रेलवे स्टेशन कटघर, भूरा (दोनों भाई) रहीस निवासी कटघर व सईम निवासी सक्टूनगला मूंढापांडे थाने पर एनएसए की कार्रवाई की गई।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।