हरियाणा पत्रकार संघ ने हमेशा लड़ी पत्रकारों के हितों की लड़ाई…केबी पंडित

Yamunanagar News
Chhachhrauli News: हरियाणा पत्रकार संघ ने हमेशा लड़ी पत्रकारों के हितों की लड़ाई...केबी पंडित

पत्रकारों के हित में कई योजनाएं कार्रवाई शुरू | Yamunanagar News

छछरौली (सच कहूं/राजेन्द्र कुमार)। Chhachhrauli News: हरियाणा सरकार पत्रकारों की बुढ़ापा पेंशन बढ़ाने पर विचार कर रही है। राज्य सरकार पत्रकारों को 5 लाख रुपए का चिकित्सा संबंधी कैशलेस योजना को भी शीघ्र लागू करने पर विचार कर रही है। पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ने के लिए हरियाणा पत्रकार संघ हमेशा खड़ा रहा है। यह बात हरियाणा पत्रकार संघ के अध्यक्ष केबी पंडित ने यमुनानगर में जिला इकाई की बैठक में कही। संघ ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से राज्य की पत्रकार मान्यता प्राप्त समिति का भी गठन करने की मांग की। Yamunanagar News

हरियाणा पत्रकार संघ की तरफ से मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि यह समिति पिछले 10 वर्षों से लंबित पड़ी है केबी पंडित ने बताया कि राज्य सरकार से सभी जिलों में मीडिया सेंटर खोलने और अन्य सुविधाओं से सुसज्जित करने की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में राज्य सरकार के सूचना, लोक संपर्क ओर भाषा विभाग के महानिदेशक मंजीत बरार से भी पत्रकारों की सभी मांगों के संबंध में लंबी बातचीत हुई। बैठक में जिला प्रधान विनोद बाली, वीरेंद्र त्यागी, नवाब खान आजाद, संजय झा, सतपाल शर्मा, पंकज बत्रा, रविंद्र चौहान, गुलशन ठुकराल, जवाहरलाल गुप्ता, सरदारी लाल, कपिल सहगल समेत दर्जनों की संख्या में सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने अपने-अपने विचार भी रखे और आगे की रणनीति बनाई गई। Yamunanagar News

हरियाणा पत्रकार संघ यमुनानगर के जिला अध्यक्ष विनोद बाली ने बताया कि हरियाणा पत्रकार संघ पिछले 35 वर्षों से कार्यरत है।पत्रकार संघ की तरफ से दिवंगत जरूरतमंद और असाध्य रोगों से पीड़ित पत्रकार व उनके परिजनों की सहायता की जा चुकी है। 15000 मासिक पेंशन वृद्ध पत्रकारों को दिलाने में पत्रकार संघ का विशेष योगदान रहा। ब्लॉक स्तर के पत्रकारों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों को मान्यता दिलाने में भी हरियाणा पत्रकार संघ ने अहम भूमिका निभाई। Yamunanagar News

यह भी पढ़ें:– ठगी करने वाले अंतरर्राज्जीय गिरोह का एक और आरोपी पंजाब से काबू