हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। सिख कौम के 18 परीक्षार्थियों को एचजेएस पेपर में बैठने से वंचित करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग के संबंध में एकनूर खालसा फौज के सदस्यों ने शुक्रवार को राज्यपाल के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष गुरजंट सिंह ने आरोप लगाया कि पूर्व से ही परीक्षाओं में सिख कौम के बच्चों के साथ दुव्र्यवहार कर उन्हें परीक्षा देने से रोका जाता है। ऐसा कर अधिकारियों की ओर से संविधान की धारा 25 व 25बी का अपमान किया जाता है। वहीं दूसरी तरफ सिख रेजीमेंट पांच ककारों के साथ देश के लिए बलिदान देने के लिए तैयार रहती है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सांसद चुनकर आए सांसद जो अमृतधारी थे, उन्होंने वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह के जयघोष के साथ शपथ ग्रहण किया। Hanumangarh News
एकनूर खालसा फौज के सदस्यों ने राज्यपाल के नाम एडीएम को सौंपा ज्ञापन
इस पर संसद में गृहमंत्री अमित शाह ने प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी को टोकते हुए कहा कि अगर उन्हें सिख धर्म की जानकारी नहीं तो पहले एसजीपीसी व गृह मंत्रालय से सम्पर्क कर जानकारी लेकर वक्तव्य देना चाहिए। गुरजंट सिंह ने कहा कि परीक्षा लेने वाली टीम के सदस्य जिन्होंने राजस्थान हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट और पहले की वसुंधरा सरकार का लिखित में सिखों को दिया हुआ आश्वासन और उस वक्त के निर्वाचित मंत्री राठौड़ ने सिखों से बात कर जो सिख प्रभावित हुआ था, उसे राजस्थान सरकार ने नौकरी उसकी योग्यता अनुसार दी और वो अभी राजस्थान की सेवा कर रहा है। परन्तु ताजुब की बात है कि इस बार ये कैसे हुआ, क्या वर्तमान बीजेपी सरकार अपना चुनाव एजेण्डा लागू कर रही है। तिजारा में कहा गया कि गुरुद्वारा साहिब राजस्थान के नासूर हैं, हम इसे सत्ता में आते ही उखाड़ फेंकेंगे।
यह हास्यास्पद है, और दुख की बात है कि सिख कौम के 18 बच्चों जिन्हें जोधपुर में परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया तो उनके लिए राज्य सरकार कुछ सोचेगी। उन्होंने मांग की कि इसके लिए जो घटित हुआ है, कमेटी गठित कर परीक्षा अधिकारियों पर कार्रवाई हो। राज्य सरकार सदन में वसुंधरा सरकार की तरह घोषणा करे कि सिख भावनाओं, उच्च न्यायालय, सिख रेजीमेंट, भारतीय संविधान, सांसद का अनादर नहीं करेगी। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता कुलदीप सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। Hanumangarh News
Rajasthan PTET 2024 Result Declared : उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने जारी किया पीटीईटी रिजल्ट