बठिंडा में 2 अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई, निगम ने उखाड़ी सड़कें

Bathinda News
कॉलोनाइजरों ने बिना नक्शा पास कराए शुरु करवाया निर्माण

कॉलोनाइजरों ने बिना नक्शा पास कराए शुरु करवाया निर्माण | Bathinda News

बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। बठिंडा में राजनीतिक शह पर बिना मंजूरी और नक्शा पास कराए विभिन्न क्षेत्रों में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों (Illegal Colonies) पर नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच ने कार्रवाई शुरु कर दी है। निगम कमिश्नर राहुल के आदेशों पर एमटीपी सुरिंदर सिंह बिंदरा की अगुवाई में बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने दो अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की। दोनों ही कॉलोनियां अवैध तरीके से डेवलप की जा रही थीं। Bathinda News

जिन्हें बाकायदा निगम की तरफ से पहले नोटिस भेजकर कॉलोनियों के नक्शे और कागजात जमा करवाकर उन्हें रेगुलर करवाने के लिए बोला गया था, लेकिन कॉलोनाइजर की तरफ से कोई भी फीस या परमिशन न लेने पर शुक्रवार को कार्रवाई की गई। बिल्डिंग इंस्पेक्टर अक्षय जिंदल और सोहन लाल ने बताया कि एक कॉलोनी आदर्श नगर गली नंबर 23 में बनाई गई थी। करीब 3.85 एकड़ में विकसित की जा रही थी और बाकायदा चारदीवारी कर प्लॉटिंग भी की जा रही थी। जिसका पता चलने पर कॉलोनाइजर को नोटिस भेजकर उसे मंजूर करवाने के लिए कहा गया था, लेकिन कोई कागजात जमा न करवाने पर यह कार्रवाई की गई। Bathinda News

इसी तरह दूसरी कॉलोनी ग्रीन सिटी रोड पर विकसित की जा रही थी। जहां पर कॉलोनाइजर सड़कों का निर्माण कर दिया था, जबकि प्लॉटिंग अभी की जानी थी। इसे भी निगम की तरफ से नोटिस भेजा गया था, लेकिन उन्होंने तय समय के दौरान नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया। जिसके चलते निगम कमिश्नर के आदेशों पर बनाई गई सड़क को तोड़कर कॉलोनी विकसित करने का काम बंद करवा दिया। बिल्डिंग ब्रांच के एमटीपी सुरिंदर बिंदरा ने बताया कि शहर में कोई भी अवैध कॉलोनी व बिल्डिंग का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। Bathinda News

यह भी पढ़ें:– बंद घर में चोरों ने लगाई सेंध, लाखों के जेवरात चुराए