जिले में मेडिकल स्टोर्स के अनियमितताओं पर कार्यवाही | Hanumangarh News
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिले में मेडिकल स्टोर्स के निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं पर 31 मेडिकल स्टोर्स के ड्रग लाइसेंस निलम्बित (Suspended) किए गए हैं। जिले के लाइसेंसिंग ऑथोरिटी एवं सहायक औषधि नियंत्रक अनूप रावत ने बताया कि खुदरा लाइसेंसी फर्मों के फार्मासिस्टों बलजीत सिंह संख्या 61364, प्रभुदयाल शर्मा संख्या 3616, रवि चौधरी संख्या 65380, रजनी प्रसाद स्वामी संख्या 24520, पवन कुमार संख्या 45306, राहुल भाखर संख्या 29436, रवि कुमार संख्या 27082, सुभाष खुराना संख्या 29755, वेदप्रकाश शर्मा संख्या 3864, सूरज प्रकाश मोदी संख्या 44031, मीनू गुप्ता संख्या 14570, मदन कुमार संख्या 64892, प्रतिभा चतुर्वेदी संख्या 34160 के विरूद्ध कार्यवाही के लिए राजस्थान फार्मेसी काउसिंल को भी प्रकरण अग्रेषित किए गए हैं। Hanumangarh News
रावत ने बताया कि संगरिया के नुकेरां स्थित श्री गुरुनानक मेडिकल स्टोर, संगरिया मुख्य बस स्टैंड स्थित प्रमोद मेडिकोज, संगरिया के लीलांवाली स्थित महावीर मेडिकोज, संगरिया के अमरपुरा जालूखाट स्थित गुरुनानक मेडिकल स्टोर, संगरिया स्थित हनुमानगढ़ सहकारी उपभोक्ता हॉलसेल भंडार लिमिटेड, संगरिया के नगराना स्थित शिव मेडिकल स्टोर, संगरिया के मुख्य बस स्टैंड स्थित शर्मा मेडिकल स्टोर, टिब्बी के 4-5 आरडब्ल्यूबी स्थित सचिन मेडिकल स्टोर, गणेश मेडिकल स्टोर, एकम मेडिकोज, मेहरवाला स्थित फर्म मैसर्स अमन मेडिकोज, मल्लडख़ेड़ा स्थित हैप्पी मेडिकल स्टोर, 6 डीबीएल स्थित फर्म मैसर्स आदित्य मेडिकोज, गुरुनानक मेडिकल स्टोर,
वार्ड 9 स्थित दशमेश मेडिकल स्टोर, नोहर के चारणवासी स्थित मनित मेडिकल स्टोर, सेक्टर 5 स्थित जयदीप मेडिकल स्टोर, भादरा के जोगीवाला स्थित न्यू बेनीवाल मेडिकल स्टोर, नेठराना स्थित सुभाष मेडिकोज, वार्ड 26 स्थित राजेंद्रा मेडिकल स्टोर, जनाना स्थित भाम्भू मेडिकल स्टोर, वार्ड 15 स्थित एनी मेडिकल एजेंसी, अंबेडकर चौक स्थित आधार मेडिकोज, अनूपशहर स्थित श्री बालाजी मेडिकल स्टोर, हनुमानगढ़ के 15 एनडीआरबी मटोरियांवाली ढाणी स्थित बालाजी मेडिकल स्टोर, सतीपुरा स्थित कशिश मेडिकोज, टाउन स्थित भारत मेडिकल स्टोर, मक्कासर स्थित उज्जीवाल मेडिकल स्टोर, रावतसर स्थित राजलक्ष्मी मेडिकोज, हरदासवाली स्थित गणपति मेडिकल स्टोर के लाइसेंस 3 दिवस से 30 दिवस तक की अवधि के लिए निलंबित किए गए हैं। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– नाबालिग लडक़ी से दुष्कर्म के दोषी अधेड़ को 20 साल का कारावास