Health Department Alert: “हर रविवार, मौसमी बीमारियों पर होगा वार, जारी रहेगा मिलावट खोरों पर प्रहार”

Sri Ganganagar News
Health Department Alert: "हर रविवार, मौसमी बीमारियों पर होगा वार, जारी रहेगा मिलावट खोरों पर प्रहार"

Health Department Alert: श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं जिला कलेक्टर लोकबंधु के निर्देशों पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग लगातार आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने में जुटा हुआ है। वहीं मिलावट खोरों एवं अशुद्ध खाद्य पदार्थ बेचने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है। आगामी दिनों मलेरिया व डेंगू रोग फैलने की आशंका रहेगी, ऐसे में विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। ये जानकारी शुक्रवार को सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने एक पत्रकार वार्ता में कही। Sri Ganganagar News

मीडिया से मुखातिब होते हुए सीएमएचओ डॉ. सिंगला ने कहा कि विभाग ने राज्य सरकार की मंशा अनुरूप पिछले दिनों में नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की है। अब तक सात क्लिनिक बंद करवाए और 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई, जिनमें से कई लोगों की अब तक जमानत नहीं हुई और वे सलाखों के पीछे है। इसी तरह विभाग की ओर से खाद्य पदार्थ मामलों में कड़ी कार्रवाई की जा रही है। खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मिलावट की आशंका पर बड़ी मात्रा में तेल, घी, मसाले आदि सीज किए हैं। सैंपल की कार्रवाई हर दिन हो रही है और रिपोर्ट आने के बाद अशुद्ध, मिलावटी आदि खाद्य पदार्थ बेचने वालों की सूची सार्वजनिक की जा रही है। Sri Ganganagar News

अपनी जिम्मेदारी निभाने की आमजन से अपील

वहीं जिनके खिलाफ न्यायालय की ओर से जुर्माना लगाया जाता है उनके नाम भी अब मीडिया के जरिए सार्वजनिक किए जाते हैं ताकि आमजन जागरूक हो सकें। मौसमी बीमारियों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि विभाग ने हीट वेव के चलते बेहतर कार्य किया है। हीट वेव का असर यह भी रहा कि अभी मच्छर नहीं पनपे हैं। लेकिन आगामी दिनों में बारिश के बाद मच्छर पैदा होंगे और उससे मौसमी बीमारियां बढ़ोतरी की आशांका रहेगी। यही वजह है कि हर रविवार, मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया पर वार अभियान चलाया जा रहा है।

इसमें सभी विभागों के साथ ही आमजन की भागीदारी अहम है। इसलिए आमजन से अपील है कि वे भी मौसमी बीमारियों से बचने के लिए हर संभव प्रयास करें और प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से अधिक सघनता के साथ आशा व एएनएम सर्वे कर रही है और एलएचवी व पीएचएन सुपरविजन कर रही है। टीमें घर-घर बुखार के रोगियों का सर्वे व एंटीलार्वल गतिविधियां कर रिपोर्ट तैयार करेंगी और बुखार के रोगियों की रक्त पट्टिकाएं बनाएंगी। पत्रकार वार्ता के दौरान सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. कर्ण आर्य एवं सीओआईईसी विनोद बिश्नोई आदि मौजूद रहे। Sri Ganganagar News

Terrorist attack in jammu kashmir: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों पर पीएम सख्त, कहा-कोई कसर न छोड़ें