पंजाब सरकार ने सामाजिक न्याय की दिशा में एक नया कदम उठाते हुए इस योजना में पुरुष और ट्रांसजेंडर पीड़ितों को भी किया शामिल
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Dr. Baljit Kaur: पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने शुक्रवार को बताया कि राज्य सरकार ने एक अनूठी पहल करते हुए राज्य के तेजाब पीड़ितों के लिए वित्तीय सहायता योजना-2024 को केवल महिलाओं तक सीमित न रखते हुए इसका लाभ अब तेजाब पीड़ित पुरुष और ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को भी देने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत अब तेजाब पीड़ितों को 10,000 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। Chandigarh News
डॉ. कौर ने बताया कि पंजाब तेजाब पीड़ितों के लिए वित्तीय सहायता योजना-2017 को लिंग-निरपेक्ष बनाते हुए अब इसे पंजाब तेजाब पीड़ितों के लिए वित्तीय सहायता योजना-2024 के नाम से जाना जाएगा। यह योजना 20 जून 2017 को शुरू की गई थी, जिसके तहत केवल तेजाब पीड़ित महिलाओं को आठ हजार रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता दी जाती थी। अब, पंजाब सरकार ने सामाजिक न्याय की दिशा में एक नया कदम उठाते हुए इस योजना में पुरुष और ट्रांसजेंडर पीड़ितों को भी शामिल किया है।
शहीद सैनिकों के 26 पारिवारिक सदस्यों को दी सरकारी नौकरी: मोहेन्द्र भगत
चंडीगढ़। पंजाब के रक्षा सेवाएं कल्याण मंत्री मोहेन्द्र भगत ने शुक्रवार को बताया कि राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर शहीद सैनिकों के 26 आश्रितों को सरकारी नौकरियों की स्वीकृति दी गई है। इस पहल का उद्देश्य देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के परिवारों को वित्तीय स्थिरता प्रदान करना है। भगत ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक शहीद के परिवार के एक योग्य सदस्य को उसकी योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि अब तक शहीद सैनिकों के 26 आश्रितों को सरकारी नौकरियां दी गई हैं। मंत्री ने कहा कि हमारे शहीदों द्वारा दी गयी कुर्बानियों का मूल्य कभी चुकाया नहीं जा सकता, लेकिन हमारा नैतिक कर्तव्य बनता है कि हम उनके परिवारों को सामाजिक और आर्थिक सहायता प्रदान करें। हमारी सरकार इन परिवारों को हर संभव सहायता देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। Chandigarh News
यह भी पढ़ें:– डॉ. जसमिन्द्र कौर ने सिविल अस्पताल का किया दौरा