कुवि द्वारा संचालित कोचिंग संस्थान के 21 अभ्यर्थी बने एचसीएस
कुरुक्षेत्र (सच कहूँ/देवीलाल बारना)। Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के महात्मा गांधी ऑल इंडिया सर्विसेज कोचिंग संस्थान द्वारा संचालित हरियाणा लोक सेवा आयोग मुख्य परीक्षा की तैयारी तथा मॉक इंटरव्यू कार्यक्रम के परिणामस्वरूप, 21 विद्यार्थियों ने हरियाणा लोक सेवा आयोग में अपनी जगह बनाई है। इस उपलब्धि पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने बधाई देते हुए कहा यह संस्थान के सामथ्र्य और समर्पण का प्रमाण है कि हमारे विद्यार्थी इतनी बड़ी सफलता प्राप्त कर रहे हैं। Kurukshetra News
यह न केवल विश्वविद्यालय के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए गर्व की बात है। उन्होंने संस्थान के निदेशक उपनिदेशक व संबंधित सभी शिक्षकों व विशेषज्ञों को इस सफलता के लिए बधाई दी एवं प्रशंसा की। कुलसचिव संजीव शर्मा ने भी इस अवसर पर बधाई दी और कहा, हम समाज को वापस देने के सिद्धांत को अपनाते हुए अपने कैंपस और समाज दोनों में सहयोग कर रहे हैं। यह उपलब्धि इसी का नतीजा है।
निदेशक ने बताई बडी उपलब्धि | Kurukshetra News
संस्थान के निदेशक प्रोफेसर जोगिंदर सिंह ने इस सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यक्रम के संयोजक एवं संस्थान के उपनिदेशक एवं कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर डॉ. कुलदीप मेंहदीरत्ता, पूर्व निदेशक प्रोफेसर रोहतास, एडवाइजरी मेंबर प्रो. बिंदु शर्मा, डॉ. आबिद अली, सभी विशेषज्ञों एवं सहयोग देने वाले सभी शिक्षकों, कर्मचारियों का सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया और पूर्व छात्रों से आह्वान किया कि जो-जो अच्छे मुकाम पर पहुंच चुके हैं वह सभी इस
संस्थान के बढ़ोतरी के लिए किसी न किसी रूप में अपना-अपना सहयोग जरूर दें ताकि आगामी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए और भी बेहतर ढंग से काम किया जा सके। उन्होंने बताया विद्यार्थियों के मेंस परीक्षा की तैयारी के लिए मार्गदर्शन में सहयोग देने वाले विशेषज्ञों में आरकेएसडी कॉलेज से रिटायर्ड विजय दत्त शर्मा, यूनिवर्सिटी के अंग्रेजी विभाग से रिटायर्ड प्रोफेसर दिनेश दधीचि, आईआईएचएस से रिचा भारद्वाज और डॉ. कुलदीप मेंहदीरत्ता शामिल थे।
संस्थान के इन विद्यार्थियों ने बनाई हरियाणा लोक सेवा आयोग में जगह
संस्थान के उपनिदेशक एवं कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर डॉ. कुलदीप मेंहदीरत्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि महात्मा गांधी ऑल इंडिया सर्विसेज कोचिंग संस्थान की प्रिया ने पांचवा रैंक, शिखा ने 12वां रैंक, सुनीता ने 13वां रैंक, शिखा ने 20वां रैंक, अंकित ने 22 वां रैंक, शीतल ने 27वां रैंक, आदित्य ने 42वां रैंक, इशु ने 52वां रैंक, सतीश ने 57वां रैंक, कोमल ने 65वां रैंक, ज्योति ने 66 वां रैंक, नितीश ने 70वां रैंक, भारती ने 77वां रैंक, सचिन ने 79वां रैंक, अभिषेक ने 88 वां रैंक, सचिन ने 86वां रैंक, निकिता ने 90वां रैंक, रजत ने 93वां रैंक, राहुल ने 95 वां रैंक, नरेश ने 109वां रैंक व शबनम ने 113वां रैंक प्राप्त कर हरियाणा लोक सेवा आयोग में जगह बनाई है। Kurukshetra News
यह भी पढ़ें:– बारिश से एक मकान की छत गिरी, एक व्यक्ति की मौत, पत्नी घायल