सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। ग्रामीण आंचल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व खेलों को बढ़ावा देने में जुटे शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गई है। यहां की प्रिंसीपल डॉ. शीला पूनिया इन्सां को बेहतर स्कूल संचालन के लिए एशिया शाइनिंग स्टार अवार्ड से नवाजा गया है। उन्हें यह अवार्ड अंतरराष्ट्रीय अमेरिकन काउंसिल फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट विद इंटरनेशनल बिजनेस काउंसिल एंड नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट के द्वारा दिया गया है। दिल्ली के द इंडियन सोसाइटी ऑफ इंटरनेशनल लॉ कृष्ण मेनन भवन में आयोजित भव्य समारोह में प्रिंसीपल डा. शीला पूनियां इन्सां को यह अवार्ड कार्यक्रम के मुख्यातिथि एम्बेसडर डॉ. वीबी सोनी, डॉ.जीवी रॉय, इंटरनेशनल कानून के भारतीय सोसायटी के सीनियर एडवोकेट एंड वाइस प्रेसिडेंट आल इंडिया लोअर फॉर्म के प्रेजीडेंट ओपी सक्सेना, डॉ.नित्यागोपाल, लंदन से केएस भट्ट और एनएस बाबू की मौजूदगी में दिया गया।
शिक्षा व खेलों के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान की प्रशंसा
काउंसिल एंड नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यातिथियों ने भी शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं को सराहा तथा शिक्षा व खेलों के क्षेत्र में दिए जा रहे अभूतपूर्व योगदान की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि उक्त संस्थान से अनेक खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्रराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं।
पूज्य गुरु जी को दिया श्रेय
प्रिंसीपल डॉ. शीला पूनियां इन्सां ने उपलब्धि का श्रेय डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं को देते हुए कहा कि उनके संस्थान का मुख्य उद्देश्य बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनका सम्पूर्ण विकास करना है। उन्होंने कहा स्कूल द्वारा शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों व खेलों के लिए भी बच्चों को प्रोत्साहित किया जाता है। प्रिंसीपल ने कहा कि शाह सतनाम जी गर्ल्ज शिक्षण संस्थान के सैंकड़ों होनहार खिलाड़ी हर वर्ष विभिन्न खेलों में देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।