इससे पहले कामी रीता शेरपा 15 मई को 23वीं बार माउंट एवरेस्ट पर पहुंचे थे
वे पहली बार 1994 में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़े थे
काठमांडू। नेपाल के पर्वतारोही कामी रीता शेरपा ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई पूरी करने का अपना ही रिकाॅर्ड एक हफ्ते में दूसरी बार तोड़ दिया। दुनिया (Achievement: Kami Rita of Nepal climbed Everest for 24th time) की सबसे ऊंची चोटी पर वे 24वीं बार पहुंचे। वे यह कारनामा करने वाले दुनिया के इकलौते पर्वतारोही हैं। 15 मई को वे 23वीं बार माउंट एवरेस्ट पर पहुंचे थे। कामी 1994 में पहली बार 25 साल की उम्र इस चोटी पर पहुंचे थे।
कामी माउंट के-2, चो-ओयू और अन्नापूर्णा की चढ़ाई कर भी चुके
बेस कैम्प के पदाधिकारियों के अनुसार, कामी ने सोमवार रात को चढ़ाई शुरू की थी। वे मंगलवार सुबह 6:38 बजे सबसे ऊंची (Achievement: Kami Rita of Nepal climbed Everest for 24th time) चोटी पर पहुंच गए। कामी माउंट एवरेस्ट के साथ-साथ के-2, चो-ओयू, लोस्ते और अन्नापूर्णा की भी चढ़ाई कर चुके हैं।
50 साल के कामी सोलुखुंबू जिले के थामे गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा था, “मैं इस चोटी की चढ़ाई कम से कम 25 या उससे ज्यादा बार भी करना चाहता हूं।” इस सीजन में अब तक करीब 1000 लोग इस चोटी की चढ़ाई कर चुके हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।