उपलब्धि: अश्विन ने मुरलीधरन की बराबरी की, सबसे कम 66 टेस्ट में 350 विकेट लिए

Achievement: Ashwin equals Muralitharan the lowest taking 350 wickets in 66 Tests.

न्यूजीलैंड के रिचर्ड हेडली और दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर (r ashwin)

  • अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टन टेस्ट की पहली पारी में 145 रन देकर 7 विकेट लिए

खेल डेस्क। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रविवार को टेस्ट करियर के अपने 350 विकेट पूरे कर नया (r ashwin) रिकॉर्ड कायम कर दिया। उन्होंने 66 मैच में इस आंकड़े को छू लिया। वे सबसे कम टेस्ट में 350 विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से पहले गेंदबाज बन गए। इससे पहले श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर मुरलीधरन ने भी इतने ही टेस्ट में 350 विकेट पूरे किए थे।

अश्विन ने यह उपलब्धि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टन टेस्ट में हासिल की। अश्विन ने मैच की पहली पारी में 145 रन देकर 7 विकेट लिए, जबकि दूसरी पारी में एक विकेट मिला।

सबसे कम मैच में 350 विकेट लेने वाले खिलाड़ी (r ashwin)

  • मुरलीधरन और अश्विन के बाद न्यूजीलैंड के रिचर्ड हेडली और दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।
  • इनके बाद ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली और ग्लेन मैकग्रा क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर हैं।
  • वहीं, वेस्टइंडीज के मैल्कम मार्शल और श्रीलंका के रंगना हैराथ 75 मैच में 350 विकेट लेकर पांचवें नंबर पर काबिज हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।