-
गुरूहरसहाए की बेटी ने सीबीएसई की12वीं परीक्षा में हासिल किए 99.4 फीसदी अंक
-
जलालाबाद के पूर्व विधायक रमिन्दर आवला ने खुशी के घर पहुंचकर पर दी बधाईयां
-
अभिभावकों में पाई जा रही खुशी, बधाईयां देने वालों का लगा तांता
फिरोजपुर/गुरूहरसहाए। (सच कहूँ/सतपाल थिन्द) बेटियां बेटों से कम नहीं अगर बेटियों की परविश अच्छी हो और संस्कार अच्छे दिए जाएं तो वह बेटों से अधिक अपने अभिभावकों और देश का नाम रौशन कर सकती हैं। अभिभावकों का नाम रौशन कर मिसाल बनी कस्बा गुरूहरसहाए की खुशी, जिसने सीबीएसआई के आए परिणामों में 12वीं कक्षा में 99.4 फीसदी अंक लेकर देश भर में दूसरा रैंक हासिल किया है, वहीं पूरे पंजाब में पहली पॉजिशन हासिल कर गुरूहरसहाए और अभिभावकों का नाम रोशन कर अभिभावकों को जो खुशी दी है वह उसके अभिभवकों से संभाले नहीं संभल रही। खुशी के घर बधाईयां देने वालों का तांता लगा हुआ है।
खुशी पढ़ने में बचपन से ही होशियार है
‘सच कहूँ’ के साथ खास बाचचीत करते खुशी ने बताया कि वह माता गुजरी स्कूल चक्क सहेले वाला में पढ़ती है। खुशी ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल की प्रिंसीपल और अभिभावकों को दिया। उसने कहा कि वह लॉ करना चाहती है और वकील बनने के ज्यूडिशियल में जाएगी। इस मौके खुशी के पिता राज कुमार छाबड़ा ने कहा कि खुशी पढ़ने में बचपन से ही होशियार है और उसने 10वीं कक्षा में भी टॉप किया था और बेटी का सपना वकील बनने के बाद ज्यूडीशियल में जज बनने का है तो हम उसके इस सपने को पूरा करने में उसका पूरा सहयोग करेंगे।
उन्होंने बताया कि बेटी की इस उपलब्धि के बाद रिश्तेदार आदि उनको बधाईयां दे रहे हैं। इस खुशी के मौके पर आम आदमी पार्टी के बीसी विंग के जरनल सचिव मलकीत थिन्द, सुखदेव सिंह खालसा, पवन कम्बोज , रणजीत सिंह, सरिन्दर पाल पल्ला, डॉ. पूर्ण सिंह आदि नेताओं ने खुशी के घर पहुंचकर उसे बधाई दी। इसके अलावा हलका जलालाबाद के पूर्व विधायक रमिन्दर आवला द्वारा भी खुशी के घर पहुंचकर उसे बधाईयां दी गई।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।