वोट डालते हुए वीडियो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Kaithal News
Kaithal News : वोट डालते हुए वीडियो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Viral Video: वोट डालते समय फोन में वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में थाना सदर पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर तैनात जोनल ड्यूटी मजिस्ट्रेट निपुण गुप्ता की शिकायत अनुसार शनिवार को वोटिंग के दौरान उसके वाट्सएप पर एक वीडियो आई थी। वीडियो को देखने पर पता लगा कि बेल्ट यूनिट नंबर 00593 पर किसी व्यक्ति ने अपनी वोट करते समय मोबाइल में वीडियो बना ली है। वोट डालने के बाद उस वीडियो को वायरल भी कर दिया था। बेल्ट यूनिट नंबर एक यूनिक आईडी होती है। Kaithal News

इसके बारे में जानकारी ली तो पता लगा कि यह वीडियो कैथल विधानसभा क्षेत्र के गांव बुढ़ाखेड़ा बूथ नंबर 43 पर बनाई गई है। वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने ऐसा करके आदर्श चुनाव के नियमों का उल्लंघन किया है। चुनाव की गोपनीयता को भंग किया है। उपरोक्त बारे थाना सदर में मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच थाना सदर पुलिस के एएसआई सुरेंद्र सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव बुढा खेड़ा निवासी नरेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त फोन बरामद किया गया। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– घर में सोए युवक पर जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज