हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। मारपीट कर बाल उखाडऩे, जातिसूचक गालियां निकालने व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने के आदेश जंक्शन थाना पुलिस को देने की मांग की। रूपराम पुत्र हेतराम निवासी वार्ड 10, सेक्टर नम्बर 12, जंक्शन ने बताया कि वार्ड पार्षद रमेश कण्डा, राजेन्द्र सिंह बराड़, सुरेन्द्र सिंह कण्डा ने वार्ड में बने अम्बेडकर पार्क के अन्दर लगे पेड़ों के ज्यादा बढ़ जाने के कारण उनकी कटाई-छंटाई का कार्य उसे देते हुए कहा कि सारी लकड़ी कल्याण भूमि व गुरुद्वारा में भिजवानी है। Hanumangarh News
उसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर कटाई-छंटाई का कार्य सम्पूर्ण किया तथा लकडिय़ां कल्याण भूमि व गुरुद्वारा में भेज दी। लेकिन कुछ अन्य लोगों ने इसका विरोध किया। उन्होंने तत्कालीन पटवारी, वन विभाग के अधिकारी व पुलिस प्रशासन को मौके पर बुला लिया, परंतु इन सभी अधिकारियों की ओर से उसे सही ठहराया गया। क्योंकि अधिक बढ़ जाने के कारण पेड़ों की कटाई-छंटाई आवश्यक थी। इसी बात को लेकर उससे उसी वार्ड के कुछ लोग रंजिश रखने लगे। कुछ लोगों ने उसे बेवजह धारा 151 सीआरपीसी में पाबंद भी करवा दिया और पीटा भी। इस पर उसने पुलिस थाना में सूचना दी लेकिन पुलिस प्रशासन ने भी उसकी कोई सुनवाई नहीं की। Hanumangarh News
मंगलवार रात्रि करीब 8.30 बजे वह अपनी बहन के घर से अपने घर आ रहा था। रास्ते में पुरुषोत्तम लाल गर्ग, राजू पुत्र बंशीलाल तथा 5-6 अन्य व्यक्तियों ने उसे रोक लिया। पुरुषोत्तम लाल गर्ग ने जातिसूचक गालियां निकालते हुए मारपीट शुरू कर दी। राजू ने लोहे की रॉड व पुरुषोत्तम ने लोहे के सरिया से वार किए। इनके साथ आए 5-6 अन्य व्यक्तियों ने भी थाप-मुक्कों व लातों से मारपीट की। बालों से पकडक़र नीचे गिरा दिया और बाल उखाड़ दिए। पुरुषोत्तम गर्ग व राजू ने जान से मारने की नियत से जोर से गला दबा दिया। उसके कपड़े फाड़ दिए। मोबाइल फोन भी तोड़ दिया।
मौके पर आसपास के मोहल्ले के लोगों ने आकर उसे इनके चंगुल से छुड़वाया। पुरुषोत्तम वगैरा ने जाते-जाते धमकी दी कि वे उसे झूठे मुकदमे में फंसा देंगे। रूपराम के अनुसार मारपीट के कारण उसके बाहरी व अन्दरूनी चोटें आई हैं। उसने इस सम्बन्ध में जंक्शन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाने के लिए परिवाद भी प्रस्तुत किया था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। रूपराम ने एसपी से मांग की कि मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने तथा उसकी तुरंत मेडिकल जांच करवाने का आदेश जंक्शन पुलिस को दिया जाए। Hanumangarh News
Gold Price Today : सोने की कीमत में उछाल, चांदी भी उछली!