घरेलू सामान फेंकने व गाली-गलौज करने का आरोप

Hanumangarh News
घरेलू सामान फेंकने व गाली-गलौज करने का आरोप

पुलिस ने दर्ज नहीं किया मुकदमा, तो पहुंचे एसपी के पास

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। घर में घुसकर घरेलू सामान फेंकने व गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को जंक्शन की नई खुंजा निवासी राजदीप कौर ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए मुकदमा दर्ज करने के लिए संबंधित पुलिस थाना प्रभारी को निर्देशित करने की मांग की गई। राजदीप कौर के अनुसार वह अपने पति व बच्चों सहित पिछले 1 वर्ष 4 माह से मंगतराम सांसी पुत्र मनीराम सांसी निवासी वार्ड तीन, नई खुंजा, जंक्शन के मकान में किराए पर रह रही है। वह प्रत्येक माह किराया अदा कर रही है। Hanumangarh News

राजदीप कौर ने आरोप लगाया कि 8 अक्टूबर को वह काम पर गई हुई थी। पीछे से उसका पुत्र घर पर अकेला था। तभी मकान मालिक मंगतराम सांसी ने घर में घुसकर घरेलू सामान बाहर फेंक दिया और गाली-गलौज की। 30 हजार रुपए देने या अपना टेम्पो उसके नाम करवाने की बात कही। राजदीप कौर के अनुसार उसने इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में परिवाद प्रस्तुत किया लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। राजदीप कौर ने एसपी से गुहार लगाई कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करवाई जाए। Hanumangarh News

जिला कलक्टर ने किया मोबाइल वेटरनरी यूनिट का अवलोकन