Crime News: चोरी, मोबाइल स्नेचिंग व धोखाधड़ी के आरोपी काबू

Sirsa News
Dabwali News: चोरी, मोबाइल स्नेचिंग व धोखाधड़ी के आरोपी काबू

चोरी का आरोपी काबू

डबवाली (सच कहूँ न्यूज)। Dabwali News: शहर थाना पुलिस ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरीशुदा एक एलसीडी, सोने के रिंग व 4000 रुपए नकद राशि बरामद की है। एसआई अजीत कुमार ने बताया कि 17 नवंबर 2024 को मनप्रीत कौर पत्नी जगसीर सिंह निवासी बडिगखेड़ा हाल कबीर बस्ती डबवाली की शिकायत पर 16 नवंबर को उसके घर से एक एलसीडी, 9000 रुपए व दो सोने के छोटी बाली चोरी होने पर मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से चोरीशुदा एक एलसीडी, सोने के रिंग व 4000 रुपए नकद राशि बरामद कर ली है। आरोपी की पहचान रमन उर्फ काका पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी नोरंग हाल वार्ड नंबर 06 डबवाली के रूप में हुई। Sirsa News

मोबाइल स्नेचिंग का आरोपी गिरफ्तार | Sirsa News

सीआईए डबवाली पुलिस ने मोबाइल स्नेचिंग के मामले में आरोपी अर्शदीप सिंह उर्फ काली पुत्र सुबे सिंह निवासी सिंघेवाली पजांब को गिरफ्तार किया है। सीआईए डबवाली प्रभारी उप नि. राजपाल ने बताया कि 3 जुलाई 2023 को मलोट रोड फ्लाईओवर से बाइक सवार तीन युवकों ने एक व्यक्ति से मोबाइल फोन छीन लिया था। जिस संबंध में शहर थाना डबवाली में मुकदमा न 394/2023 दर्ज किया गया। जांच के दौरान दो आरोपी पहले से गिरफ्तार हो चुके है। आरोपी अर्शदीप सिंह उर्फ काली पुत्र सूबे सिंह निवासी सिंघेवाला पंजाब को अदालत के आदेश पर शामिल जांच कर न्यायिक प्रक्रिया अनुसार कार्यवाही की गई।

धोखाधड़ी का आरोपी काबू

आर्थिक अपराध शाखा ने धोखाधड़ी के एक पुराने मामले में धोखाधड़ी करके अपने खाते में रुपए डलवाने के मामले में आरोपी रमनदीप सिंह उर्फ रामू पुत्र गमदुर सिंह निवासी पघांला जिला अबोहर पंजाब को काबू करके उसके कब्जा से 5000 रुपए राशि बरामद किए है। आर्थिक अपराध शाखा प्रभारी विरेंद्र गिल ने बताया कि 03 मई 2023 को गुरप्रीत सिंह पुत्र मेला सिंह निवासी महिवाला तहसील रतिया जिला फतेहाबाद ब्रांच मैनेजर, भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन

लिमिटेड ब्रांच मंडी डबवाली की शिकायत पर आरोपी द्वारा 13,83,304 / रुपए का गबन करने पर मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान आरोपी मोहर सिंह उर्फ मोहरु को पहले से गिरफ्तार किया जा चुका है। जांच के दौरान आरोपी रमनदीप सिंह उर्फ रामू को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और गहनता से जांच करके अन्य आरोपियों को शीघ्र ही काबू किया जाएगा। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– Civil Hospital: भाजपा महिला मोर्चा टीम ने नागरिक अस्पताल का किया निरीक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here