ऑनलाइन भैंस बेचने के नाम पर 61 हजार हड़पने का आरोप

Kaithal News
Kaithal News: एचकेआरएन में नौकरी लगवाने के नाम पर 20 लाख की ठगी

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: नगर निवासी व्यक्ति ने राजस्थान के एक डेयरी फार्म संचालक पर ऑनलाइन भैंस बेचने के नाम पर 61 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। गुरुवार को कस्बे के मोहल्ला आलदरम्यान(खैलकलां) हाल निवासी खुरगान रोड निकट चांद मस्जिद ने कोतवाली पुलिस को एक शिकायती-पत्र दिया है। Kairana News

बताया कि उसने जयपुर के एक डेयरी फार्म संचालक से 1.25 लाख रुपये में दूध की दो भैंसे ऑनलाइन खरीदनी तय की थी, जिसकी बिल्टी तथा दोनों भैंसों को गाड़ी में चढ़ाते हुए की वीडियो बनाकर उसने उसके व्हाट्सएप पर भेज दी थी। उसने 10 जुलाई 2024 को अपने भतीजे मोहम्मद बिलाल के खाते से अलग-अलग किस्तों में 61 हजार रुपये डेयरी फार्म संचालक द्वारा दिये गए खातों में ट्रांसफर करवा दिए। लेकिन उसके पास कोई भैंस नही भेजी गई। जब उसने अपने पैसे वापिस मांगे तो आरोपी ने साफ इंकार कर दिया। पीड़ित ने पुलिस से आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– जमानत के लिए दिए फर्जी जायदाद के कागजात, केस दर्ज