आरोपी पक्ष के साथ मिलकर मुकदमे में राजीनामा के लिए दबाव बनाने का आरोप

Hanumangarh News

आईओ के खिलाफ कार्रवाई व मुकदमे की जांच अन्य अधिकारी से करवाने की मांग

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। संगरिया पुलिस थाना में मारपीट व छीनाझपटी के संबंध में दर्ज मुकदमे में जांच अधिकारी बदलने की मांग के संबंध में परिवादी पक्ष की ओर से बुधवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। राजवीर माली पुत्र सुरजाराम माली निवासी चक 20 एमजेडी, इन्द्रपुरा पीएस संगरिया ने बताया कि 24 अक्टूबर की रात्रि को कुछ जनों ने उसके साथ मारपीट व लूटपाट की। Hanumangarh News

उसे घायलावस्था में राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। सूचना देने के बाद भी घटना की रात्रि को संगरिया पुलिस थाना से कोई अधिकारी-कर्मचारी उसके ब्यान लेने के लिए अस्पताल में नहीं पहुंचा। 25 अक्टूबर को दोपहर बाद उसे बीकानेर रैफर कर दिया। इस सम्बन्ध में उसके सगे भाई पृथ्वीराज ने 26 अक्टूबर को संगरिया पुलिस थाना में हमलावरों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया। मुकदमे की जांच हैड कांस्टेबल कैलाश चन्द्र कर रहे हैं। राजवीर माली ने आरोप लगाया कि जांच अधिकारी ने उसे थाना बुलाकर डरा-धमका कर कहा जहां से वह कहेगा वहीं से मेडिकल रिपोर्ट बनवानी होगी, अन्यथा मुकदमा बंद कर दूंगा।

डॉक्टर ने मेडिकल रिपोर्ट बनाने से मना कर दिया

यह कहते हुए उसे मेडिकल जांच के लिए संगरिया अस्पताल भेज दिया। वहां डॉक्टर ने यह कहते हुए मेडिकल रिपोर्ट बनाने से मना कर दिया कि उसकी मेडिकल रिपोर्ट वहीं से बनेगी जहां भर्ती हुए थे। तब जांच अधिकारी ने फिर धमकाया और डरा-धमकाकर अपने हिसाब से बयान लिखवा लिए। राजवीर माली के अनुसार उसे आरोपी पक्ष के लोग अब भी परेशान कर रहे हैं और घर के आसपास घूमते रहते हैं। उसे घर से निकलने पर एक्सीडेंट करवाकर मरवाने की धमकी देते हैं। उसने जांच अधिकारी को इस बारे में अवगत करवाया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

न ही जांच अधिकारी की ओर से जिला अस्पताल से उसकी मेडिकल रिपोर्ट करवाई गई है। जांच अधिकारी की ओर से आरोपी पक्ष के लगातार सम्पर्क में होने के कारण उल्टा उस पर ही राजीनामा करने का दबाव बनाया जा रहा है। राजवीर माली ने इस मुकदमे की जांच किसी अन्य पुलिस थाना के अधिकारी से निष्पक्ष तरीके से करवाकर न्याय दिलाने व जांच अधिकारी के खिलाफ लोक पद का दुरुपयोग करने के आरोप में कार्रवाई करने की मांग की। Hanumangarh News

Inauguration: बाल काव्य कृति ‘मीत बणावां पोथी नै’ का लोकार्पण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here