नगर परिषद अधिकारियों पर लगाया मिलीभगत का आरोप
हनुमानगढ़। टाउन निवासी एक व्यक्ति ने नगर परिषद की करोड़ों रुपयों की बेशकीमती जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन से शिकायत की है। शिकायत में नगर परिषद अधिकारियों पर कब्जाधारी के साथ मिलीभगत का आरोप लगाते हुए उक्त भूमि को कब्जामुक्त करवाने की मांग की गई है। प्रदीप कुमार पुत्र पन्नालाल निवासी टाउन ने बताया कि मालचंद पुत्र बजरंग दास महाजन की 2.408 हैक्टेयर कृषि भूमि चक 17 एचएमएच, दशहरा ग्राउंड के सामने, टाउन में है। मालचंद की मौत के बाद यह भूमि मालचंद के पुत्र गोपालराम निवासी वार्ड 22, मन्नी देवी धर्मशाला के पास, टाउन के कब्जा काश्त में है। Hanumangarh News
इस सम्बन्ध में प्रशासन को शिकायत की
उन्होंने आरोप लगाया कि गोपालराम की ओर से दशहरा ग्राउंड के सामने, इस कृषि भूमि के साथ चिपती खाली पड़ी नगर परिषद की भूमि पर कब्जा कर उपयोग किया जा रहा है। प्रदीप कुमार के अनुसार उसने इस सम्बन्ध में प्रशासन को शिकायत की। इस कार्रवाई करते हुए नगर परिषद की ओर से मौके पर 30 फीट की जगह 15 फीट अवैध निर्माण को तोड़ा गया व शेष 15 फीट पर हुआ अवैध निर्माण भूमि पैमाइश का हवाला देते हुए नहीं तोड़ा गया। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर परिषद अधिकारियों ने गोपालराम से सांठ-गांठ के चलते आगामी कार्रवाई न करते हुए 15 फीट पर दीवार निकालनी शुरू कर दी जबकि दीवार 30 फीट पर निकालनी थी।
जबकि नगर परिषद की जगह पर ही विद्युत ट्यूबवैल लगा हुआ है। गोपालराम की ओर से शेष 15 गुणा 300 फीट की करोड़ों रुपयों की कीमती जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। इससे राजकोष को भारी नुकसान होगा। उन्होंने मांग की कि उक्त भूमि का कब्जा नियमानुसार हटाकर गैर कानूनी रूप से भूमि पर कब्जा करने के लिए गोपालराम से वर्षों से काश्त करने के लिए नियमानुसार जुर्माना राशि वसूल की जाए। साथ ही गोपालराम को नगर परिषद की भूमि से बेदखल किया जाए। Hanumangarh News
Anganwadi Centre News: आंगनबाड़ी केन्द्र में पोषाहार का पूर्ण उपयोग करने की सलाह