ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन | Hanumangarh News
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। धोलीपाल के ग्रामीणों ने सोमवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर चक 7-8 डीएलपी की राजकीय उच्च प्राथमिक पाठशाला की प्रधानाध्यापिका के खिलाफ राजनीति से प्रेरित होकर झूठी शिकायत करने का आरोप कुछ व्यक्तियों पर लगाया है। राजेन्द्र कुमार के अनुसार पिछले दिनों चक 7-8 डीएलपी, धोलीपाल की राजकीय उच्च प्राथमिक पाठशाला की प्रधानाध्यापिका के खिलाफ गांव के कुछ लोगों ने जिला कलक्टर को शिकायत करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करने सहित कई आरोप लगाए थे। लेकिन शिकायत करने वाले किसी भी व्यक्ति का बच्चा इस पाठशाला में नहीं पढ़ता। Hanumangarh News
इन लोगों ने राजनीति से प्रेरित होकर प्रधानाध्यापिका के खिलाफ झूठी शिकायत की। शिकायतकर्ताओं का बिना किसी कारण से स्कूल में आना-जाना लगा रहता है। बच्चों की पढ़ाई बाधित होने के कारण इन लोगों की प्रधानाध्यापिका के साथ नोक-झोंक होती रहती है। इसी वजह से इन्होंने प्रधानाध्यापिका के खिलाफ झूठी शिकायत की। राजेन्द्र कुमार के अनुसार उनके बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं।
प्रधानाध्यापिका अपनी ड्यूटी पर कायम रहने वाली ईमानदार महिला हैं। उनके पदस्थापन के बाद से स्कूल में शिक्षा का स्तर भी सुधरा है। वे बच्चों के साथ अच्छे तरीके से व्यवहार करती हैं। स्कूल की सभी अध्यापिकाएं भी प्रधानाध्यापिका के कार्य के प्रति समर्पण के खिलाफ हैं। क्योंकि उन्हें भी ईमानदारी से पढ़ाई करवानी पड़ती है। ज्ञापन के जरिए ग्रामीणों ने जिला कलक्टर से मांग की कि प्रधानाध्यापिका के खिलाफ कोई कार्रवाई किए जाने से पहले उन अभिभावकों का भी पक्ष जानना चाहिए जिनके बच्चे इस पाठशाला में पढ़ते हैं। Hanumangarh News
Gogamedi Fair 2024: गोगामेड़ी पशु मेला, अब तक इतने हजार में बिका सबसे ज्यादा कीमत का ऊंट!