Fraud in Mgnrega : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। मनरेगा में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाते हुए ग्राम पंचायत चौहिलांवाली के ग्रामीणों ने सोमवार को पंचायत समिति के विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने प्रकरण की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। ग्रामीण आत्माराम, मांगीलाल व नरेश ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत चौहिलांवाली में मनरेगा कार्य में जमकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। जयकोरी पत्नी उदाराम देहडू की सात फर्जी हाजरी 7 जून से 21 जून के बीच मस्टरोल में लगाई गई है। Hanumangarh News
ग्रामीणों ने विकास अधिकारी से की शिकायत | Hanumangarh News
वर्तमान में जयकोरी व गौरधन पुत्र उदाराम देहडू की फर्जी हाजरी लगाई जा रही है। कार्य चौहिलांवाली एनडीआर माइनर की सिल्ट निकासी व बैंक मजबूतीकरण कार्य आरडी 68 से 96 तक मस्टरोल में दर्ज है। इसमें भी 22 जून से 1 जुलाई तक फर्जी हाजरी लगाई जा रही है।
पूरी ग्राम पंचायत में 1 जॉब कार्ड पर 1 ही श्रमिक का नाम लिखा जाता है जबकि ग्राम पंचायत चौहिलांवाली में 1 जॉब कार्ड पर 2 सदस्यों का नाम लिखा गया है। इस तरह पूरी ग्राम पंचायत के मनरेगा श्रमिकों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने इस प्रकरण की तत्काल प्रभाव से जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की मांग की। बीडीओ ने संबंधित मेट के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ग्रामीणों को आश्वस्त किया। इस मौके पर दलीप, विनोद, राजेन्द्र सहित कई अन्य ग्रामीण मौजूद थे। Hanumangarh News
Holiday : पंजाब में इस दिन छुट्टी की घोषणा की गई है