पीड़ित ने इंसाफ न मिलने पर जहर खाकर जान देने की दी चेतावनी | Kairana News
कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: मोहल्ला दरबार खुर्द वार्ड संख्या-07 निवासी एक व्यक्ति ने प्रोपर्टी डीलर व उसके पुत्रों समेत चार लोगों पर प्रताड़ित किये जाने का आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायती-पत्र दिया है। पीड़ित ने इंसाफ न मिलने पर जहर खाकर जान देने की चेतावनी दी है। मामले की वीडियों सोशल मीडिया पर भी वायरल की गई है।
कस्बे के मोहल्ला दरबारखुर्द वार्ड संख्या-07 निवासी आलम पुत्र खलीक ने एसपी शामली अभिषेक झा को एक शिकायती-पत्र भेजा है। बताया कि उसने दो वर्ष पूर्व मोहल्ला पीरजादगान निवासी प्रोपर्टी डीलर से अपने ही वार्ड में एक प्लाट खरीदना तय किया था, जिसके साढ़े तीन लाख रुपये उसने प्रोपर्टी डीलर को दे दिए थे। उक्त प्रोपर्टी डीलर ने कुछ समय बाद प्लाट का बैनामा उसके नाम कराने को कहा था। आरोप है कि दो वर्ष का समय बीत जाने के बावजूद प्लाट का बैनामा उसके नाम नही कराया गया है। विगत 18 अप्रैल 2024 को रात्रि करीब साढ़े नौ बजे उक्त प्रोपर्टी डीलर व उसके दो पुत्रों तथा उसके मोहल्ले के ही एक व्यक्ति ने उसे अपने मकान पर बुलाया। कहा कि वह उन्हें एक लाख रुपये और दे दे तो प्लाट का बैनामा उसके नाम करा देंगे। Kairana News
जब उसने एक लाख रुपये नही होने की बात कही तो आरोपियों ने उसके साथ में गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने कहा कि अगर आज के बाद प्लाट के बारे में बात की तो तुझे झूठे मामले में जेल भिजवा देंगे। पत्र में बताया कि आरोपी दबंग किस्म के व्यक्ति है, जबकि वह मजदूर पेशा व्यक्ति है। पीड़ित ने एसपी से आरोपियों के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कराकर कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की है। इसके अलावा, पीड़ित आलम ने सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल करके प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी इंसाफ की गुहार लगाई है। साथ ही, इंसाफ न मिलने पर परिवार समेत पलायन करने व जहर खाकर जान देने की चेतावनी दी है।
प्रोपर्टी डीलर से प्रताड़ित एक युवक दे चुका है अपनी जान | Kairana News
प्रोपर्टी डीलर की प्रताड़ना से आहत कस्बे के मोहल्ला खैलकलां काजी का बाग निवासी इरशाद नामक युवक ने विगत 15 अप्रैल 2024 को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था, जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। मामले में मृतक की पत्नी ने कोतवाली पर चार प्रोपर्टी डीलरों के विरुद्ध आत्महत्या के लिए विवश करने का अभियोग दर्ज कराया था, जिसमें पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। हालांकि शेष आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। वहीं, प्रोपर्टी डीलर की प्रताड़ना से आहत एक और व्यक्ति ने जान देने की धमकी देकर सनसनी फैला दी है।
यह भी पढ़ें:– लाखों कट्टे गेहूं खुले आसमान के नीचे, व्यापारियों में रोष