विवाहिता को जहरीला पदार्थ पिलाने का आरोप

Sri Ganganagar News
Sri Ganganagar: साढ़े 7 लाख रुपए की ठगी के शिकार युवक ने निगला जहर

पलवल (सच कहूँ न्यूज)। दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को प्रताड़ित कर जहरीला पदार्थ (Poisonous Substance) पिलाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर नौ नामजद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी एएसआई सुनीता के अनुसार रामबाग कॉलोनी निवासी सोनल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 17 मई 2019 को उसकी शादी ऊंचा गांव निवासी प्रेमदास के साथ हुई थी।

शादी में अधिक दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट की जाने लगी। ससुरालवालों ने जान से मारने की नीयत से जहरीला पदार्थ (Poisonous Substance) पिला दिया, जिससे वह बाल-बाल बची। दहेज न मिलने पर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए घर से निकाल दिया। पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर ससुर रोहताश, सास शीला, ननद चमन, जेठ राजकुमार, जेठानी निर्मला, देवर सुनील, गौरव व नवीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।