सेवानिवृत कर्मचारी ने बैंक के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के समक्ष किया शांतिपूर्वक प्रदर्शन
हनुमानगढ़। एसबीआई के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय में 2019-20 में पदस्थापित एजीएम पर नियम विरूद्ध तरीके से सोशल मीडिया पर लिपिकीय कर्मचारियों को क्रॉस सेलिंग का टारगेट देने का आरोप लगाते हुए एक सेवानिवृत कर्मचारी ने गुरुवार को जंक्शन पुलिस थाना के सामने स्थित एसबीआई के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के समक्ष खड़े रहकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया। उक्त सेवानिवृत कर्मचारी अपनी मांग को तख्ती पर लिखकर दिनभर बैंक के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के समक्ष खड़ा रहा। Hanumangarh News
जैनेन्द्र कुमार झाम्ब ने बताया कि वह 3 अप्रेल 2021 को बैंक सेवा से सेवानिवृत हुआ। उसे उसके अनेक सेवानिवृति परिलाभों, उनके ब्याज, सराहना पत्र आदि प्राप्त करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक के समक्ष अनेक धरने लगाने पड़े। इसी कड़ी में उसने गुरुवार को सेवारत कर्मचारियों के भले के लिए जंक्शन पुलिस थाना के समक्ष स्थित भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के समक्ष शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया। झाम्ब ने बताया कि 2019-20 में भारतीय स्टेट बैंक के इसी क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय में बैठने वाले एजीएम दिनेश वर्मा ने पचास लिपिकीय कर्मचारियों को सोशल मीडिया पर क्रॉस सेलिंग का टारगेट जारी किया था।
वहीं आरटीआई के जवाब में बैंक कहता है कि लिपिकीय कर्मचारियों को बैंक क्रॉस सेलिंग के टारगेट नहीं देता। झाम्ब के अनुसार खौफ इतना था कि एजीएम की ओर से शाम सात बजे लिपिकीय कर्मचारियों को बुलाकर धमकाया जाता था कि उनसे क्रॉस सेलिंग क्यों नहीं होती। उन्हें ट्रांसफर की धमकी दी जाती थी। यह बिल्कुल गैर कानूनी और नियम विरूद्ध टॉर्चर है। जितेन्द्र कुमार झाम्ब ने कहा कि वह तो रिटायर हो गया लेकिन जो कर्मचारी आज नौकरी कर रहे हैं, कहीं वे आज भी वह सब कुछ सहन तो नहीं कर रहे। क्योंकि अंदर बैठकर बोलना बहुत मुश्किल है। अंदर बैठकर बोलने से कानूनी-गैर कानूनी सहित कई तरीके की कार्रवाई करवा दी जाती है।
बिना किसी कारण के इधर से उधर फेंकने की धमकी दी जाती है। झाम्ब के अनुसार वह अपने लिए तो बैंक के समक्ष कई बार खड़ा हो लिया लेकिन बैंक के अंदर का माहौल, सेवारत कर्मचारियों के लिए काम करने का माहौल ठीक करने में भी उसका कुछ योगदान होना चाहिए। इसलिए वह बैंक को पूर्व सूचना देकर बैंक से यह पूछने आया है कि तत्कालीन एजीएम के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है तो बताएं। लेकिन बैंक इस पर मौन है। वह पूर्व सूचना देकर इस पीड़ा के साथ यहां खड़ा हुआ है। उसे उम्मीद है कि सेवारत कर्मचारियों के लिए उम्मीद की कोई किरण जगेगी। Hanumangarh News
Hanumangarh: आज के समय में पत्नी को खाना बनाने के लिए कहने का भी धर्म नहीं! जानें, क्या हश्र हुआ!