Fraud : फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कृषि भूमि अपने नाम करवाने का आरोप

Hanumangarh News
Fraud News : फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कृषि भूमि अपने नाम करवाने का आरोप

महिला ने दो बहनों, उनके बेटों सहित आधा दर्जन के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा

Fraud: हनुमानगढ़। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कृषि भूमि अपने नाम करवाने के आरोप में एक महिला ने अपनी दो बहनों, उनके बेटों सहित आधा दर्जन के खिलाफ टाउन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है। कोर्ट से प्राप्त इस्तगासा के आधार पर दर्ज हुए मुकदमे में राजू कंवर पत्नी बजरंग सिंह निवासी 13 एचएमएच, टाउन ने बताया कि उसके पिता मोहन सिंह पुत्र गुलाब सिंह व माता मोहन कंवर की मृत्यु हो चुकी है। Hanumangarh News

उसकी दो बहनें नंद कंवर पत्नी बजरंग सिंह निवासी दूधवाखारा चूरू व श्री कंवर पत्नी पृथ्वी सिंह निवासी लम्बोर बड़ी चूरू हैं। उसके पिता मोहन सिंह के नाम चक 13 एचएमएच में कुल 25 बीघा कृषि भूमि है जो समान रूप से तीनों बहनों के हिस्सा में आती हैं। तीनों बहनें पिता की मृत्यु के बाद से कृषि भूमि पर समान रूप से काश्त कर रही हैं। उसकी बहन नंद कंवर एवं श्री कंवर के मन में बेइमानी आ गई। इन्होंने नंद कंवर के लडक़े रवि सिंह के नाम से एक फर्जी वसीयत तैयार कर तहसीलदार हनुमानगढ़ के समक्ष पेश कर इंतकाल रवि सिंह के नाम करवाने का निवेदन किया।

षड्यंत्र के तहत श्री कंवर के पुत्र नरेश सिंह ने भी एक अन्य वसीयत मोहन सिंह की ओर से नरेश सिंह के पक्ष में करना बताते हुए तहसीलदार हनुमानगढ़ के समक्ष आपत्ति दर्ज करवा दी। इसी दौरान उसे इन बातों का पता चला तो उसने तहसीलदार हनुमानगढ़ के समक्ष कथित दोनों वसीयतों पर आपत्ति दर्ज करवाते हुए सिविल वाद भी कर उसकी नकल तहसीलदार हनुमानगढ़ को पेश की।

इसी दौरान रवि सिंह व नरेश सिंह ने आपस में साज-बाज कर विनोद कुमार पुत्र ताराचंद जोशी निवासी गली नम्बर 12, नई आबादी, टाउन व पंकज सिंगला पुत्र भारत भूषण सिंगला निवासी गली नम्बर 12, नई आबादी, टाउन से मिलकर तहसीलदार हनुमानगढ़ के समक्ष एक फर्जी राजीनामा कर फर्जी वसीयत पेश कर 25 बीघा कृषि भूमि रवि सिंह के नाम इंतकाल दर्ज करने का निवेदन किया। इन दोनों फर्जी वसीयतों के आधार पर दर्ज इंतकाल में मदद करने के लिए विनोद कुमार व पंकज सिंगला के नाम 3 बीघा कृषि भूमि बेचान का सौदा कर रजिस्ट्री भी करवा दी।

तहसीलदार हनुमानगढ़ को कथित राजीनामा के आधार पर इंतकाल करवाने का निवेदन किया। राजू कंवर के अनुसार कथित दोनों वसीयत एक षड्यंत्र के तहत फर्जी तौर पर तैयार की गई थी और एक योजनाबद्ध तरीके से तहसीलदार हनुमानगढ़ के समक्ष पेश कर कार्रवाई की गई। उक्त दोनों फर्जी वसीयतों को असल के रूप में दिखाकर अपने फायदे के लिए उपयोग किया। Hanumangarh News

Rain News : बारिश का कहर! मंडरा रहा मकानों के गिरने का खतरा