सीबीआई अफसर बताकर ठगी करने वाला चढ़ा पुलिस हत्थे
लुधियाना (रघबीर सिंह)। खुद को सीबीआई अफसर बताकर नौकरी दिलवाने का झांसा देकर लोगों से पैसे बटोरने वाले एक आरोपी को स्पैशल टास्क यूनिट ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने उससे सीबीआई का जाली आईकार्ड व जाली नंबर वाली स्विफ्ट कार बरामद की। थाना हैबोवाल की पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान वाहेगुरू सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी मोगा के रूप में हुई है। वाहेगुरू सिंह 18 लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर 16 लाख रुपए ठग चुका है।
प्रैस कांफ्रैंस दौरान पुलिस कमीश्नर आरएन ढोके व डीसीपी ध्रूमन निम्बले बताया कि कथित दोषी ने पूछताछ दौरान बताया कि वह खुद को सीबीआई दिल्ली का उच्च स्तर का अधिकारी बताता था। भोले भाले लोगों को पंजाब सरकार द्वारा खोले सुविधा सेंटरों में नौकरी दिलवाने के बदले पैसे बटोरता था। पुलिस ने उससे एक कार बरामद की है जिस पर ‘गवर्नमैंट आफ इंडिया’ लिखवा रखा था।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।