पंजाब पुलिस को लोकेशन ट्रेस की मदद से मिली सफलता
- भेष बदलकर परिवार के साथ रह रहा था आरोपी
नई टिहरी/जालंधर। पंजाब के जालंधर में सब्जी कारोबारियों से 60 लाख रुपये हड़पने वाले आरोपी को पंजाब पुलिस ने नई टिहरी सी ब्लॉक से गिरफ्तार किया है। नई टिहरी में आरोपी राजकुमार अपनी तीन बेटियों और पत्नी के साथ भेष बदल कर रह रहा था। आरोपी ने नई टिहरी आने पर अपने बाल और दाढ़ी मुंडवा ली थी। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक लाख 17 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगाकर पंजाब पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस की।
पंजाब पुलिस ने मारा छापा
मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे पंजाब पुलिस की टीम ने नई टिहरी सी ब्लॉक में छापा मारकर वहां किराये पर रहे रहे राजकुमार पुत्र हीरा लाल निवासी मकान नंबर एल-5 , गली नंबर तीन ऊधम सिंह नगर अमृतसर पंजाब को धर दबोचा। राजकुमार के साथ उसकी पत्नी और बेटियां भी थी। पुलिस आरोपी को पकड़कर नई टिहरी कोतवाली पहुंची। पंजाब पुलिस के एएसआइ कुलविंदर सिंह ने बताया कि जालंधर में राजकुमार सब्जियों को बेचने का काम करता था।
व्यापारियों को दिए गलत चेक
वहां पर सब्जी कारोबारी सुरजीत, अनिल, रणवीर आदि से यह सब्जी उधार लेता था और उन्हें विभिन्न स्थानों पर बेचता था। पिछले पांच साल से यह इनके साथ काम कर रहा था। इस दौरान यह सब्जी बेचकर मिले पूरे पैसे व्यापारियों को नहीं देता था और अपने पास रख लेता था। उसने व्यापारियों को दिए चेक में भी गलत साइन किए, जिससे बैंक से रिजेक्ट हो गए।
पैसे मांगने लगे तो हुआ फरार
व्यापारी इससे बार-बार पैसे वापस करने की मांग करते रहे, लेकिन व्यापारियों ने कड़ा रुख कर जब इससे पैसे मांगे तो यह बीते जून में अपने परिवार सहित फरार हो गया। व्यापारियों ने उसकी काफी तलाश की और उसे फोन किया, लेकिन उसका मोबाइल फोन भी बंद आया। उसके बाद 10 जुलाई को जालंधर के डिवीजन एक थाना में सुरजीत आदि व्यापारियों ने इसके खिलाफ 60 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया।
लोकेशन ट्रेस कर पकड़ा
इसके बाद से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। इसने अपना सिम तो बंद कर दिया, लेकिन मोबाइल पुराना ही प्रयोग कर रहा था। मोबाइल को सर्विलांस पर लगाकर ही इसकी लोकेशन नई टिहरी में मिली और पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने नई टिहरी आने पर अपना वेश भी बदल लिया था और दाढ़ी व सिर के बाल कटा दिए थे। कोतवाली प्रभारी सुंदरम शर्मा ने बताया कि आरोपी को पंजाब पुलिस अपने साथ ले गई है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।