- सीआईए व सदर सिरसा की संयुक्त पुलिस टीमों की बड़ी कार्रवाई
- पकड़े गए आरोपी का दो दिन का पुलिस रिमांड
सरसा। जिला की सीआईए सिरसा व सदर सिरसा की संयुक्त पुलिस टीमों ने बीती 5 अप्रैल 2023 को व्हाट्सएप के माध्यम से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने की घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए एएसपी दीप्ति गर्ग ने बताया कि शिकायकर्ता हनीप्रीत इन्सां पुत्री संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां निवासी डेरा सच्चा सौदा सिरसा ने हाजिर थाना आकर एक दरखास्त पेश की शिकायकर्ता ने बतलाया कि दिनांक 5 अप्रैल 2023 को व्हाट्सएप के माध्यम से मेरे मोबाइल नंबर पर मैसेज आया की मैं लॉरेंस बिशनोई ग्रुप से दीपा बोल रहा हूँ और मैनें चार लोगों को टारगेट किया है जिसमें आपका भी नाम है। आप मुझे 50 लाख रुपये दे दो, न देने की सुरत मे जान से मारने की धमकी दी थी।
उन्होंने बताया कि मामला जैसे ही पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा के संज्ञान में आया तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक ने थाना सदर सिरसा में अभियोग दर्ज कर जांच के लिए सीआईए सिरसा व सदर सिरसा की पुलिस टीमों का गठन कर मामले को शीघ्र अति शीघ्र सुलझाने के आदेश दिए। सीआईए सिरसा व सदर सिरसा की पुलिस टीमों ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए आरोपी को मंडी डबवाली से काबू कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रदीप कुमार पुत्र बलवंत राय ? निवासी बराड़ी वाली गली वार्ड नंबर 21 मंडी डबवाली जिला सिरसा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पहले भी अभियोग अंकित है और उसका अपराधिक रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है, और रिमांड अवधि के दौरान इस घटना से जुड़े अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ कर उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।